इस एक गलती की वजह से अमेरिका में बिछ गईं लाशें, 1 लाख लोगों की हुई मौत, पसरा मातम

वाशिंगटन. दुनिया में कोरोना का कहर जारी है। अब तक 58 लाख 3 हजार 785 लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं। जबकि 3 लाख 57 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, अमेरिका दुनिया का पहला देश है, जहां मरने वालों की संख्या सबसे अधिक 1 लाख से अधिक हो गई है। जबकि यहां संक्रमितों की संख्या 17 लाख के करीब पहुंच चुकी है। दुनिया के सबसे ताकतवर देश में कहर बरपा रहे कोरोना से हर कोई हैरान है कि विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और सुपरपावर अमेरिका की आखिर ये हालत कैसे हो गई। दुनिया के तमाम देश यह सोचने के लिए मजबूर है कि सभी आधुनिक संसाधनों से लैस इस देश में मरने वालों और संक्रमण का असर क्यों नहीं रूक रहा है। अमेरिका ने शुरुआत में इस वायरस को गंभीरता से नहीं लिया साथ ही टेस्टिंग पर भी जोर नहीं दिया। जिसका नतीजा है कि कोरोना वायरस ने यहां तेजी से पांव पसारे। इसके साथ ही अमेरिका ने और भी गलतियां की जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई है। 

Asianet News Hindi | Published : May 28, 2020 9:27 AM IST

111
इस एक गलती की वजह से अमेरिका में बिछ गईं लाशें, 1 लाख लोगों की हुई मौत, पसरा मातम

वायरस को सिरियस नहीं लेना 
अमेरिका ने शुरूआत में कोरोना वायरस के मामलों को गंभीरता से नहीं लिया। राष्ट्रपति ट्रंप लगातार कहते रहे कि कोरोना वायरस का अमेरिका के लोगों पर बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा है। अमेरिका के अलावा दुनिया के अन्य देश शुरू में केस आने के बाद ही एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए थे। वहीं, अमेरिकी सरकार ने कोई भी पाबंदी नहीं लगाई थी। 

211

टेस्टिंग में लापरवाही
चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना ने जनवरी महीने में अमेरिका में दस्तक दी थी। यहां पहला मामला जनवरी में आया था इसके बावजूद यहां टेंस्टिंग की रफ्तार बहुत धीमी थी। दो महीनों में तेजी से मामले बढ़ने के बाद यहां कोरोना की टेस्टिंग ने रफ्तार पकड़ी।  कुछ दिनों पहले ट्रंप ने भी ट्वीट कर कहा था कि अमेरिका इकलौता देश है, जिसने 1.5 करोड़ से अधिक टेस्ट करवाए हैं। वहीं न्यूयॉर्क के नेताओं ने कोरोना वायरस फैलने के लिए ट्रंप और टेस्टिंग सिस्टम की असफलता को जिम्मेदार ठहराया है। 

311

रक्षात्मक उपकरण की कमी
सुपरपावर अमेरिका के इमरजेंसी मेडिकल किट भी कोरोना वायरस पर बेअसर साबित हुईं। जिसका नतीजा है कि कोरोना महामारी का सामना करने में यह देश नाकाम दिखा। यहां तक कि मेडिकल सप्लाई, मास्क और वेंटिलेटर की कमी के खिलाफ यहां डॉक्टरों ने कई बार प्रदर्शन भी किया। यहां सीडीसी के डायग्नोस्टिक किट में भी कई तरह की खामियां पाई गईं थीं जिसका असर टेस्टिंग पर पड़ा और कोरोना को फैलने का और मौका मिल गया। 

411

सोशल डिस्टेंसिंग का देर से पालन
बाकी देशों की तुलना में अमेरिका में सोशल डिस्टेंसिंग देर से शुरू हुई। कोलंबिया विश्वविद्यालय की एक स्टडी के अनुसार अमेरिका ने दो सप्ताह पहले ही सोशल डिस्टेंसिंग शुरू की है। अगर ये निर्णय थोड़ा पहले ले लिया जाता तो कम से कम 36,000 लोगों की जान बच सकती थी। 

511

मास्क पहनना अनिवार्य नहीं
जहां पूरी दुनिया कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मास्क पहनने का महत्व समझ चुकी है वहीं अमेरिका में कई लोग अभी भी इस बात पर बहस कर रहे हैं कि मास्क पहनना जरूरी है या नहीं। यहां लोग व्यक्तिगत आजादी के नाम पर सार्वजिनक स्थानों पर मास्क लगाकर कर नहीं जा रहे हैं, जिससे कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यहां तक कि राष्ट्रपति ट्रंप खुद भी कई बार सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने से इंकार कर चुके हैं। 

611

देर से लॉकडाउन
अमेरिका में लॉकडाउन लगाने का फैसला बहुत देर से किया, तब तक कोरोना वहां के ज्यादातर क्षेत्रों में फैल चुका था। हालांकि ये लॉकडाउन भी बहुत सख्त तरीक से नहीं लगाया गया था और इसमें छूट की इजाजत भी बहुत जल्द दे दी गई। अमेरिका के कई राज्यों में सिनेमा घर, बार, रेस्टोरेंट और सैलून उस समय ही खुलने शुरू हो गए थे जब कोरोना वहां फैलने की चरण में था। 

711

उड़ानों पर देर से प्रतिबंध
अमेरिका में उड़ानों पर प्रतिबंध का भी फैसला बहुत देर से लिया गया। जनवरी में पहला मामला सामने आने के बाद मार्च महीने में यहां ट्रैवल बैन हुआ। ब्राजील में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए हाल ही में वहां से आने-जाने वाले यात्रियों पर रोक लगाई गई है। 

811

चीन, इटली और स्पेन से नहीं ली सीख

अमेरिका का मानना है कि कोरोना वायरस से देश में कुल 2 लाख से ज्यादा मौतें होंगी। लेकिन जब इटली और स्पेन में हर रोज मौत का आंकड़ा बढ़ रहा था, उस वक्त अमेरिका ने समय रहते इन सबसे से निपटने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। यहां ना तो अंतरराष्ट्रीय सीमाएं बंद की गईं ना ही लॉकडाउन जैसा कोई कदम उठाया गया।

911

ट्रम्प का रवैया
अमेरिका में ट्रम्प प्रशासन पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि कोरोना को गंभीरता से ना लेना ट्रम्प प्रशासन की सबसे बड़ी भूल है। अमेरिका में ट्रम्प और उनकी सरकार के मंत्री अफसर लगातार बयान बदलते रहे। इस महामारी के दौरान वे खुद कभी गंभीर नजर नहीं आए। यहां तक की जब बीमारी ने महामारी का रूप लिया, तब ट्रम्प ने कहा, अगर अमेरिकी प्रशासन मौतों को 1 लाख तक रोक लेता है तो यह बहुत बड़ी बात होगी।

1011

क्या है मौजूदा स्थिति
 दुनिया में कोरोना के शिकार मरीजों की संख्या 58 लाख 3 हजार 785 हो गई है। जबकि अब तक 3 लाख 57 हजार 717 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि अब तक 25 लाख 8 हजार 944 लोग ठीक भी हो चुके हैं। 
 

1111

अमेरिका में क्या है हालात-
अमेरिका में कोरोना वायरस 17 लाख 45 हजार 803 लोगों अब तक कोरोना के शिकार पाए गए हैं। जबकि अब तक 1 लाख 2 हजार 107 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि अब तक 4 लाख 90 हजार 130 लोग ठीक भी हो चुके हैं। अमेरिका का न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी कोरोना के कहर से सबसे ज्यादा प्रभावित है। न्यूयॉर्क में अब तक 3 लाख 74 हजार 672 लोग कोरोना से संक्रमित है, जबकि न्यूजर्सी में अब तक 1 लाख 57 हजार 818 लोग कोरोना से पीड़ित हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos