एक ओर जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ रही है। वहीं, दूसरी ओर संक्रमण के शिकार लोगों की तेजी से मौत हो रही है। अमेरिका दुनिया का पहला देश है जहां 1 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 17 लाख से अधिक लोग कोरोना के शिकार हुए हैं। इन बढ़ते आंकड़ों के बावजूद लोग पार्कों में मस्ती करते हुए दिखाई दिए।