बीजिंग. दुनिया में जारी कोरोना के कहर से बचने के लिए दुनिया के कई देश जद्दोजहद के कर रहे हैं। वैज्ञानिकों की फौज वैक्सीन और दवा बनाने में जुटी हुई है। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लगातार रिसर्च भी किया जा रहा है। इन सब के बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है, चीनी और अमेरिकी शोधकर्ताओं ने मिलकर दो ऐसे बैक्टीरिया खोजे हैं जो खास तरह का प्रोटीन बनाते हैं। ये प्रोटीन कोरोना वायरस के अलावा डेंगू और एचआईवी वायरस को भी निष्क्रिय कर सकता है। शोधकर्ताओं का कहना है कि इस प्रोटीन का इस्तेमाल एंटीवायरल ड्रग में बनाने में किया जाएगा। क्लीनिकल ट्रायल के बोझ को कम किया जा सकेगा।