सिंगापुर. दुनिया में कोरोना का कहर जारी है। संक्रमण को रोकने के लिए एक ओर जहां वैक्सीन बनाने का काम जारी है। वहीं, दूसरी ओर लगातार वायरस पर रिसर्च किया जा रहा है। इसी क्रम में सिंगापुर के संक्रमण रोग विशेषज्ञ डॉ.अशोक कुरुप ने कहा है कि कोरोना से संक्रमित होने के 11 दिन बाद मरीज से दूसरों को संक्रमण का खतरा नहीं है। 11 दिन बाद मरीज को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा सकता है भले ही उसका टेस्ट पॉजिटिव क्यों न हो। उन्होंने बताया कि कोरोना के 73 मरीजों पर यह रिसर्च की गई है। शोधकर्ताओं का कहना है कि ये नतीजे हॉस्पिटल में मरीज को जल्द डिस्चार्ज करने में मददगार साबित होंगे और मेडिकल सुविधाएं मिलने से ज्यादा लोगों को फायदा हो सकेगा।