थाईलैंड। कोरोना महामारी का कहर पूरी दुनिया में लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ज्यादातर देश इस महामारी का सामना कर रहे हैं। दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 55 लाख, 26 हजार से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, वहीं इससे 3 लाख, 46 हजार, 761 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी तक इस वायरस को खत्म करने के लिए कोई वैक्सीन नहीं बन पाई है, लेकिन दुनिया भर के वैज्ञानिक वैक्सीन बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं। अभी कोरोना वायरस के संक्रमण का इलाज लक्षणों के आधार पर किया जा रहा है। इसी बीच, थाईलैंड के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने कोरोना वायरस की वैक्सीन तैयार कर ली है। इस वैक्सीन का ट्रायल बंदरों पर किया जा रहा है। इसके पहले चूहों पर इस वैक्सीन का सफल ट्रायल किया जा चुका है। थाईलैंड के वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि अगले साल तक इस वैक्सीन का प्रोडक्शन शुरू किया जा सकेगा और यह बाजार में उपलब्ध हो जाएगी। देखें इससे जुड़ी तस्वीरें।