नई दिल्ली. कोरोना वायरस के कहर के बीच दुनिया के तमाम देशों में रविवार को ईद उल फितर मनाई गई। कोरोना को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को ही सबसे कारगर तरीका माना जा रहा है। ऐसे में सरकारों ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के साथ ईद मनाने की अपील की। कई देशों में लोगों ने नियमों का पालन कर ईद मनाई तो कहीं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ती भी नजर आईं। भारत में 25 मई को ईद मनाई जाएगी। भारत में मस्जिदें बंद हैं, ऐसे में सरकार और मस्जिदों के इमामों ने लोगों से घर पर ईद मनाने की अपील की है। आईए देखते हैं कि दुनिया के तमाम देशों में किस तरह ईद मनाई गई।