कहीं सोशल डिस्टेंसिंग-मास्क का रखा गया ध्यान, कहीं उड़ीं धज्जियां, देखें दुनियाभर में कैसे मनी ईद

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के कहर के बीच दुनिया के तमाम देशों में रविवार को ईद उल फितर मनाई गई। कोरोना को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को ही सबसे कारगर तरीका माना जा रहा है। ऐसे में सरकारों ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के साथ ईद मनाने की अपील की। कई देशों में लोगों ने नियमों का पालन कर ईद मनाई तो कहीं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ती भी नजर आईं। भारत में  25 मई को ईद मनाई जाएगी। भारत में मस्जिदें बंद हैं, ऐसे में सरकार और मस्जिदों के इमामों ने लोगों से घर पर ईद मनाने की अपील की है। आईए देखते हैं कि दुनिया के तमाम देशों में किस तरह ईद मनाई गई। 

Asianet News Hindi | Published : May 24, 2020 9:29 AM IST
112
कहीं सोशल डिस्टेंसिंग-मास्क का रखा गया ध्यान, कहीं उड़ीं धज्जियां, देखें दुनियाभर में कैसे मनी ईद

इंडोनेशिया में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ईद मनाई गई। यहां मस्जिद में पहले से ही लोगों को दूर दूर बैठकर नमाज पढ़ने के लिए कहा गया। 

212

इंडोनेशिया में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ईद मनाई गई। यहां मस्जिद में पहले से ही लोगों को दूर दूर बैठकर नमाज पढ़ने के लिए कहा गया। 

312

अफगानिस्तान के काबुल में ईद पर नमाज पढ़कर बाहर आते लोग।

412

मुस्लिमों के प्रसिद्ध धार्मिक स्थान मक्का के काबा में ईद उल फितर की नमाज करते लोग।

512

कश्मीर में एक घर के गार्डन में नमाज पढ़ते लोग। 

612

रावलपिंडी के शरीफ दरबार ईदगाह में नमाज पढ़ते मुस्लिम।

712

यूएई के शारजहां में घर पर नमाज पढ़ते लोग। यहां कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मस्जिदों को बंद रखा गया है।

812

गाजा पट्टी पर मस्जिद में जुटे मुस्लिम।

912

कोरोना वायररस के बावजूद इंडोनेशिया में मुस्लिम महिलाओं ने इकट्ठा होकर इस तरह नमाज अता की। 

1012

इंडोनेशिया में कोरोना वायरस के संक्रमण के 22 हजार केस सामने आ चुके हैं। 1300 लोगों की मौत हो चुकी है। इन सबके बावजूद यहां नमाज के वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा गया। 

1112

थाईलैंड में मुस्लिमों ने इस तरह ईद मनाई। 

1212

थाईलैंड में मुस्लिमों ने इस तरह ईद मनाई। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos