अमेरिका जैसे बदतर हो रहे रूस के हालात, हर रोज मिल रहे कोरोना के 10 हजार केस; अस्पतालों में नहीं है जगह

मॉस्को। दुनिया भर में कोरोना महामारी का कहर बढ़ता ही जा रहा है। चीन के वुहान शहर से शुरू हुई इस महामारी ने दुनिया के ज्यादातर देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। रूस में जहां पहले इसका प्रकोप ज्यादा नहीं था, अब कोरोना बहुत तेजी से फैलता जा रहा है। रूस के हालात भी अमेरिका की तरह बदतर होते जा रहे हैं। हर रोज वहां कोरोना के 10 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि अस्पतालों में मरीजों के लिए जगह की कमी पड़ती जा रही है। दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा अमेरिका के लोग इन्फेक्टेड हैं। अमेरिका में कोरोना से इन्फेक्टेड लोगों की संख्या 16 लाख, 56 हजार, 213 हो गई है, वहीं रूस में इसके 3 लाख, 35 हजार, 882 मामले सामने आ चुके हैं। दूसरे देशों की तुलना में मौतों का आंकड़ा रूस में कम है। फिर भी करीब 3,338 लोग इससे जान गंवा चुके हैं। रूस में कोरोना के चलते 25 मार्च को वेतन सहित छुट्टी की घोषणा कर दी गई थी। लेकिन बाद में रूस के स्टेट मीडिया ने कहा कोरोना से ज्यादा चिंतित होने की जरूरत नहीं है। बहरहाल, अमेरिका के बाद कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे नंबर पर आ जाने के बाद अब फिर वहां लॉकडाउन लगा दिया गया है। तस्वीरों में देखें कैसे बन गए है रूस में कोरोना से हालात।   
 

Asianet News Hindi | Published : May 24, 2020 8:55 AM IST

115
अमेरिका जैसे बदतर हो रहे रूस के हालात, हर रोज मिल रहे कोरोना के 10 हजार केस; अस्पतालों में नहीं है जगह

मॉस्को के लोमोनसोव यूनिवर्सिटी क्लिनिक के आईसीयू में डॉक्टर्स कोरोना वायरस के मरीज का इलाज करने में लगे हुए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में रूस अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर आ गया है।
 

215

मॉस्को के कियेव्स्की रेलवे स्टेशन पर रूस के आपदा मंत्रालय के मेंबर्स पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) से लैस होकर डिस्इन्फेक्शन का काम कर रहे हैं।

315

सेंट पीटर्सबर्ग के एक अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर्स कोरोना के एक मरीज को इलाज के लिए ले जा रहे हैं।

415

मॉस्को के बाहरी इलाके में स्थित एक कब्रिस्तान में वर्कर्स कोरोना वायरस से मौत का शिकार हुए एक शख्स के कॉफीन और कब्र को क्लोरीन डाल कर डिसइन्फेक्ट कर रहे हैं। 

515

मॉस्को के सेंट्रल क्लिनिकल हॉस्पिटल के इन्टेंसिव केयर यूनिट में कोरोना मरीजों का इलाज हो रहा है। 

615

मॉस्को के सिटी क्लिनिकल हॉस्पिटल के इन्टेंसिव केयर यूनिट में कोरोना का एक मरीज वेंटिलेटर पर।

715

मॉस्को के भूमिगत रास्तों को प्रोटेक्टिव गियर पहने स्पेशलिस्ट सैनिटाइजिंग का काम कर रहे हैं।
 

815

 मॉस्को के सिटी क्लिनिकल हॉस्पिटल 52 में पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट से लैस मेडिकल वर्कर्स एक कोरोना मरीज के बेड को शिफ्ट कर रहे हैं।

915

मॉस्को के सिटी क्लिनिकल हॉस्पिटल 52 में पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट से लैस मेडिकल वर्कर्स एक कोरोना मरीज को बाहर ले जा रहे हैं।

1015

मॉस्को के सिटी क्लिनिकल हॉस्पिटल 52 में बेहोश हो चुके एक मरीज के इलाज में लगे डॉक्टर्स।

1115

 मिलिट्री के लिए होने वाली अनिवार्य बहाली के दौरान मॉस्को में एक नवजवान का कोरोना टेस्ट करने के लिए सैंपल लेता मेडिकल वर्कर।
 

1215

कोरोना वायारस से मौत का शिकार हुए एक शख्स के कॉफीन को कब्रिस्तान में दफनाने के लिए ले जा रहे मेडिकल वर्कर।

1315

मॉस्को के सेंट्रल क्लिनिकल हॉस्पिटल के एक वार्ड में कोरोना के एक मरीज को मेडिकल स्पेशलिस्ट आरजेडी मेडिसिन दे रहे हैं। यह दवा कोरोना के गंभीर मरीजों को दी जाती है।

1415

 सेंट पीटर्सबर्ग में इलाज के बाद मेडिकल वर्कर्स एक महिला की व्हीलचेयर से उतरने में मदद कर रहे हैं। 

1515

मॉस्को में बड़ी-बड़ी गाड़ियों से सड़कों और बाजारों को डिसइन्फेक्ट करने के लिए सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है।  

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos