मॉस्को। दुनिया भर में कोरोना महामारी का कहर बढ़ता ही जा रहा है। चीन के वुहान शहर से शुरू हुई इस महामारी ने दुनिया के ज्यादातर देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। रूस में जहां पहले इसका प्रकोप ज्यादा नहीं था, अब कोरोना बहुत तेजी से फैलता जा रहा है। रूस के हालात भी अमेरिका की तरह बदतर होते जा रहे हैं। हर रोज वहां कोरोना के 10 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि अस्पतालों में मरीजों के लिए जगह की कमी पड़ती जा रही है। दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा अमेरिका के लोग इन्फेक्टेड हैं। अमेरिका में कोरोना से इन्फेक्टेड लोगों की संख्या 16 लाख, 56 हजार, 213 हो गई है, वहीं रूस में इसके 3 लाख, 35 हजार, 882 मामले सामने आ चुके हैं। दूसरे देशों की तुलना में मौतों का आंकड़ा रूस में कम है। फिर भी करीब 3,338 लोग इससे जान गंवा चुके हैं। रूस में कोरोना के चलते 25 मार्च को वेतन सहित छुट्टी की घोषणा कर दी गई थी। लेकिन बाद में रूस के स्टेट मीडिया ने कहा कोरोना से ज्यादा चिंतित होने की जरूरत नहीं है। बहरहाल, अमेरिका के बाद कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे नंबर पर आ जाने के बाद अब फिर वहां लॉकडाउन लगा दिया गया है। तस्वीरों में देखें कैसे बन गए है रूस में कोरोना से हालात।