ब्रासीलिया. कोरोना के संक्रमण से जूझ रही है। कई देश इससे बचने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन ब्राजील संक्रमण का अब नया केंद्र बनता जा रहा है। दक्षिण अमेरिकी यह देश कोरोना केस के सबसे अधिक मामलों में तीसरे पायदान पर है। यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 3 लाख 32 हजार 382 हो गई है। जबकि अब तक 21 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। यहां हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि लाशों की लंबी लाइन लगी हुई है। कब्रिस्तानों में शव दफन करने के लिए जगह तक नहीं बची है।