बीजिंग. कोरोना वायरस का कहर अभी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में सभी को अब वैक्सीन का इंतजार है। अब चीन से कोरोना वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर आई है। यहां वैक्सीन का 108 लोगों पर ट्रायल किया गया। वैक्सीन के नतीजे भी संतोषजनक आए हैं। ट्रायल के रिजल्ट में सामने आया है कि वैक्सीन वायरस के खिलाफ इम्यून रिस्पॉन्स पैदा करती है। दुनियाभर में कोरोना वायरस से अब तक 53 लाख केस सामने आए हैं। वहीं, 3.40 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।