लंदन. दुनिया में कोरोना वायरस का संक्रमण जारी है। दिनों दिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। संक्रमण के कहर को रोकने के लिए वैज्ञानिकों की टीम लगातार रिसर्च कर रही है। इसके साथ ही वैक्सीन बनाने की दिशा में भी तेजी से काम चल रहा है। इन सब के बीच वैक्सीन को लेकर एक राहत भरी खबर सामने आई है। ब्रिटेन में जिस वैक्सीन का ट्रायल हो रहा है, वह अब दूसरे फेज में पहुंच गया है। इस फेज में वैक्सीन का ट्रायल इंसानों पर शुरू हो गया है। इस एक्सपेरिमेंट के सफल होने पर इसे 10 हजार से अधिक लोगों को लगाने की तैयारी की जा रही है। भारत ने भी इस वैक्सीन के ट्रायल के 80 फीसदी सफल होने की उम्मीद जताई है।