लैंडिंग से सिर्फ 1 मिनट पहले क्रैश हुआ पाकिस्तानी विमान, जानिए किसकी गलती से हुआ यह हादसा

कराची. पाकिस्तान में शुक्रवार को बड़ा विमान हादसा हो गया। यहां कराची में यात्री विमान दुर्घनाग्रस्त हो गया। विमान में 98 लोग सवार थे। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन (पीआईए) का यात्री विमान कराची हवाई अड्डे के पास एक आवासीय कॉलोनी के नजदीक दुर्घनाग्रस्त हुआ। विमान ने लाहौर से उड़ान भरी थी। अभी तक 12-13 शव निकाले जा चुके हैं। वहीं, 30-35 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : May 22, 2020 12:49 PM IST / Updated: May 23 2020, 11:59 AM IST

19
लैंडिंग से सिर्फ 1 मिनट पहले क्रैश हुआ पाकिस्तानी विमान, जानिए किसकी गलती से हुआ यह हादसा

लैंडिंग से 1 मिनट पहले क्रैश हुआ विमान:  विमान ने लाहौर से उड़ान भरी थी और सिर्फ 1 मिनट बाद कराची एयरपोर्ट पर लैंडिंग करने वाला था। इसी दौरान विमान मॉडेल कॉलोनी जिन्ना गार्डन के पास क्रैश हो गया।

29

बताया जा रहा है कि विमान एक गली में मकान की छतों से टकराया और वहीं क्षतिग्रस्त हो गया। इससे कई मकानों में भी आग लग गई है। कई वाहन भी आग की चपेट में आ गए। 
 

39

किसकी गलती से क्रैश हुआ विमान?
बताया जा रहा है कि लैंडिंग से एक मिनट पहले ही विमान का संपर्क कंट्रौल रूम से कट गया। विमान के पायलट ने कंट्रौल रूम को बताया था कि लैंडिंग गियर में परेशानी आई। यानी विमान तकनीकी खामी के चलते क्रैश हुआ। 

49

पायलट ने बचाने की काफी कोशिश की
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, विमान को सज्जाद गुल उड़ा रहे थे। उनके साथ एक और पायलट था। उन्होंने विमान को काफी बचाने की कोशिश की। आगे वाला हिस्सा बच गया था। लेकिन विमान का पीछे का हिस्सा इमारत से टकरा गया। इसके बाद विमान का आगे का हिस्सा भी चपेट में आ गया।

59

विमान का निकला चीनी कनेक्शन
पीआईए के विमान एयरबस A320 ने लाहौर से उड़ान भरी थी। बताया जा रहा है कि ये विमान पाकिस्तान ने चीनी कंपनी से लीज पर लिया था।

69

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, पीआईए सीईओ अर्शद मलिक के साथ संपर्क में हूं। वे कराची के लिए रेस्क्यू और रिलीफ टीम के साथ निकले हैं। मामले की जांच के लिए आदेश दे दिए गए हैं। मरने वालों के प्रार्थना और शोक व्यक्त करता हूं।

79

पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने ट्वीट कर बताया कि पाकिस्तान सेना के हेलीकॉप्टर से राहत-बचाव हुआ।

89

सेना की क्विक एक्शन टीम और पाकिस्तानी सैनिक नागरिक के साथ राहत और बचाव के प्रयासों के लिए घटना स्थल पर पहुंचे।

99

 विमान जिन्ना गार्डन के पास गिरा और धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos