कराची. पाकिस्तान का प्लेन लैंडिंग से एक मिनट पहले कराची के रिहाइशी इलाके में क्रैश हो गया। विमान में 91 यात्री और 7 क्रू मेंबर सवार थे। यात्रियों में 51 पुरुष, 31 महिलाएं और 9 बच्चे शामिल थे। जिओ न्यूज के मुताबिक, अब तक 35 शव निकाले जा चुके हैं। विमान के पायलट की एयर ट्रैफिक कंट्रोल से बातचीत का आखिरी ऑडियो सामने आया है, जिसमें पायलट ने कहा था कि इंजन फेल हो गया है। अधिकारियों ने लैंडिंग के लिए दोनों रनवे खाली करवा लिए थे, फिर भी पायलट ने विमान घुमा दिया। एटीसी का कहना है कि पायलट ने किस वजह से ऐसा किया, यह अभी जांच का विषय है।