क्या जानबूझकर कराया गया था पाकिस्तान में प्लेन क्रैश, दर्दनाक Photos देख पता चलेगा कि कैसा था हादसा

कराची. पाकिस्तान का प्लेन लैंडिंग से एक मिनट पहले कराची के रिहाइशी इलाके में क्रैश हो गया। विमान में 91 यात्री और 7 क्रू मेंबर सवार थे। यात्रियों में 51 पुरुष, 31 महिलाएं और 9 बच्चे शामिल थे। जिओ न्यूज के मुताबिक, अब तक 35 शव निकाले जा चुके हैं। विमान के पायलट की एयर ट्रैफिक कंट्रोल से बातचीत का आखिरी ऑडियो सामने आया है, जिसमें पायलट ने कहा था कि इंजन फेल हो गया है। अधिकारियों ने लैंडिंग के लिए दोनों रनवे खाली करवा लिए थे, फिर भी पायलट ने विमान घुमा दिया। एटीसी का कहना है कि पायलट ने किस वजह से ऐसा किया, यह अभी जांच का विषय है।

Asianet News Hindi | Published : May 22, 2020 2:58 PM IST / Updated: Jun 07 2020, 09:58 AM IST

129
क्या जानबूझकर कराया गया था पाकिस्तान में प्लेन क्रैश, दर्दनाक Photos देख पता चलेगा कि कैसा था हादसा

पीआईए का क्रैश होने वाला विमान 15 साल पुराना था। कराची एयरपोर्ट पर उतरते वक्त हादसा हुआ।

229

प्लेन मॉडल कॉलोनी के जिन्ना गार्डन इलाके में गिरा। प्लेन 15 घरों को नुकसान पहुंचाते हुए क्रैश हुआ। 

329

प्लेन का पिछला हिस्सा पहले जमीन से टकराया। इसके चलते आगे बैठे लोग बच गए। हालांकि, उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

429

प्लेन क्रैश से कई मकानों में आग लग गई और पूरा इलाका धुएं से भर गया। 

529

पाकिस्तान की सिविल एविएशन अथॉरिटी के मुताबिक, पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को इंजन फेल हो जाने के बारे में बताया, लेकिन लैंडिंग से ठीक एक मिनट पहले संपर्क टूट गया।

629

विमान के पायलट की एयर ट्रैफिक कंट्रोल से बातचीत का आखिरी ऑडियो सामने आया है। इसमें पायलट ने कहा था कि इंजन फेल हो गया है। 

729

अधिकारियों ने लैंडिंग के लिए दोनों रनवे खाली करवा लिए थे, लेकिन पायलट ने विमान घुमा दिया। एटीसी का कहना है कि पायलट ने किस वजह से ऐसा किया, यह अभी जांच का विषय है।
 

829

चश्मदीद 1-  मैं छत पर खड़ा था, अजीब सी आवाज सुनाई थी, विमान के आगे का हिस्सा ऊपर हो गया था...अचानक छत से टकराया और हर तरफ धुएं का गुबार छा गया।
 

929

चश्मदीद 2- गब्बार नाम के शख्श ने बताया कि वो छत पर काम कर रहा था। लैंडिग के वक्त विमान के आगे का हिस्सा डाउन होता है, लेकिन आज वो हिस्सा हवा में दिखाई दिया।

1029

चश्मदीद 3- तीसरे चश्मदीद ने बताया कि विमान को देखकर लग रहा था कि पायलट चाह रहा था कि विमान आवासीय कॉलोनी से दूर ले जाकर लैंड कराए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अचानक विमान के इंजन में तेज धमाका हुआ और धड़ाम से जमीन पर जा गिरा।
 

1129

विमान ने दोपहर डेढ़ बजे लाहौर से कराची के लिए उड़ान भरी थी और कराची एयरपोर्ट के पास रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रिहायशी इलाका होने की वजह से अफरातफरी का माहौल है।

1229

दुर्घटनास्थल पर धुएं का गुबार उठता दिखाई दे रहा था। बचाव अधिकारी घायलों को अस्तपाल पहुंचा रहे हैं। विमान दुर्घटना के कारण कराची के सभी बड़े अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है।
 

1329

पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने ट्वीट कर बताया कि पाकिस्तान सेना के हेलीकॉप्टर राहत-बचाव के लिए पहुंच गए हैं। सेना की क्विक एक्शन टीम और पाकिस्तानी सैनिक नागरिक के साथ राहत और बचाव के प्रयासों के लिए घटना स्थल पर पहुंचे हैं। विमान जिन्ना गार्डन के पास गिरा और धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी।

1429

पीआईएपीआईए के प्रवक्ता ने जियो न्यूज से कहा- प्लेन 15 साल पुराना विमान था। इसके लैंडिंग गियर में परेशानी आई। पायलट का नाम सज्जाद गुल है। एक को पायलट था। तीन एयर होस्टेस थीं। हम ये मानकर चल रहे हैं कि किसी का बचना बेहद मुश्किल है।
 

1529

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, पीआईए सीईओ अर्शद मलिक के साथ संपर्क में हूं। वे कराची के लिए रेस्क्यू और रिलीफ टीम के साथ निकले हैं। मामले की जांच के लिए आदेश दे दिए गए हैं। मरने वालों के प्रार्थना और शोक व्यक्त करता हूं।

1629

पायलट ने प्लेन को रिहाइशी इलाके से दूर ले जाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सका।
 

1729

पायलट का नाम सज्जाद गुल है। चश्मदीदों का कहना है कि पायलट ने प्लेन को रिहाइशी इलाके से दूर ले जाने की कोशिश की। इसी वजह से कम घरों को नुकसान पहुंचा।

1829

प्लेन में एक को-पायलट और तीन एयर होस्टेस भी थीं। पीआईए के प्रवक्ता ने जियो न्यूज से कहा- यह प्लेन ए-320 था और 15 साल पुराना था।
 

1929

जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के काफी पास तक दो से तीन मंजिला मकान बने हुए हैं। जबकि एयरपोर्ट के इतने नजदीक घर बनाने की इजाजत नहीं होनी थी। 

2029

अगर एयरपोर्ट के पास रिहाइशी इलाके की इजाजत नहीं होती तो शुक्रवार को हुए इस हादसे की वजह से घरों में आग नहीं लगती। 
 

2129

नागर विमानन प्राधिकरण (सीएए) ने कोरोना वायरस महामारी की वजह से कई हफ्तों के लॉकडाउन के बाद कुछ दिनों पहले ही सीमित मात्रा में घरेलू उड़ानों की इजाजत दी थी। 

2229

पाकिस्तानी न्यूज चैनल के मुताबिक, जिस जगह यह दुर्घटना हुई वहां कुछ घरों और कारों को नुकसान पहुंचा है। बचावकर्मी और पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है। 

2329

पाकिस्तान में 7 दिसंबर 2016 के बाद यह पहला बड़ा विमान हादसा है जब चित्राल से इस्लामाबाद आ रहा एक पीआईए एटीआर-42 विमान बीच में ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में विमान में सवार सभी 48 लोगों की मौत हो गई थी।

2429

मृतकों में गायक और ईसाई धर्म के प्रचारक जुनेद जमशेद भी शामिल थे। तस्वीरों में घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता नजर आ रहा है। निवासियों की मदद के लिये एंबुलेंस और राहतकर्मी मौके पर मौजूद थे।

2529

प्रधानमंत्री ने कराची में हुए इस विमान हादसे पर ट्वीट किया, पाकिस्तान में विमान हादसे के कारण लोगों के मारे जाने से गहरा दुख हुआ। हमारी संवेदना मृतक के परिजनों के साथ है और हम घायलों के जल्द-से-जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

2629

जहां पर हादसा हुआ, वहां का एरियल व्यू। 

2729

छतों के ऊपर से फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग पर काबू पा रहे थे। 

2829
2929
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos