सार

UK PM कीर स्टारमर की दीवाली पार्टी में नॉन-वेज परोसने पर बवाल, भारतीय समुदाय ने जताया विरोध। अब पीएमओ ने माफ़ी मांगी, कहा- गलती हुई, दोबारा नहीं होगी।

Diwali Party Non veg menu: यूके के प्राइम मिनिस्टर कीर स्टारमर की ऑफिस ने दीवाली पार्टी में नान-वेज भोजन परोसा था। दीपावली पर मांसाहारी खाना परोसे जाने पर हुई आलोचना के बाद अब पीएमओ ने माफी मांगी है। शुक्रवार को पीएम कीर स्टारमर के ऑफिस ने माफी मांगी। ब्रिटिश भारतीय कम्युनिटी ने मांसाहार और शराब परोसे जाने का विरोध किया था।

दरअसल, यूपी के प्रधानमंत्री निवास नंबर 10 पर हर साल की तरह दीवाली पार्टी का आयोजन किया गया था। दीवाली पार्टी में शराब और मांसाहारी भोजन भी मेन्यू में परोसा गया था। शराब और मांस परोसे जाने पर भारतीय समुदाय ने खुलकर विरोध किया था। यह मामला देश में एक मुद्दा बन गया। दीवाली पार्टी को लेकर हो रही आलोचना के बाद पीएमओ बैकफुट पर आ गया और मांसाहारी मेन्यू के लिए माफी मांग ली।

काफी भव्य होती है दीवाली पार्टी

यूके के पीएमओ द्वारा आयोजित दीवाली पार्टी काफी भव्य होती है। दीपोत्सव से लेकर भारतीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस पार्टी में विभिन्न समुदायों के लीडर्स, लेबर सांसद, लेबर पार्षद, सशस्त्र बलों के अधिकारी भाग लेते हैं। पार्टी के मेन्यू में इस बार मेमने के कबाब, मछली, बीयर और वाइन सहित मादक पेय शामिल था। मेन्यू को लेकर जब कुछ मेहमानों ने आपत्ति जताई तो आयोजकों को इसका अहसास हुआ।

क्या कहा पीएमओ ने?

पीएम कीर स्टारमर के ऑफिस के प्रवक्ता ने कहा कि वह एक समुदाय की चिंताओं को स्वीकार करते हुए आश्वासन देते हैं कि ऐसी घटना फिर दोहरायी नहीं जाएगी। प्रधानमंत्री दिवाली मनाने वाले विभिन्न समुदायों का डाउनिंग स्ट्रीट में स्वागत करके प्रसन्न हैं। प्रधानमंत्री ने ब्रिटिश हिंदू, सिख और जैन समुदायों द्वारा हमारे देश में दिए गए विशाल योगदान की सराहना की। प्रवक्ता ने बताया कि किस तरह सरकार कड़ी मेहनत, महत्वाकांक्षा और आकांक्षा के साझा मूल्यों से प्रेरित है। कार्यक्रम के आयोजन में एक गलती हुई। हम इस मुद्दे पर भावनाओं की ताकत को समझते हैं और इसलिए समुदाय से माफी मांगते हैं और उन्हें आश्वस्त करते हैं कि ऐसा दोबारा नहीं होगा।

यह भी पढ़ें:

इस्कॉन पर बैन के लिए कट्टरपंथियों का अल्टीमेटम, कहा-अब ढूंढ़ कर कत्ल करेंगे