Hindi

हमास-हिजबुल्लाह के बाद अब सीरिया पर इजराइली कहर, 1 झटके में ली 15 जान

Hindi

सीरिया पर इजराइली एयरस्ट्राइक

हमास-हिजबुल्लाह को सबक सिखाने के बाद अब इजराइल ने सीरिया को दहलाया है। गुरुवार को IDF ने राजधानी दमिश्क पर जमकर बम बरसाए, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई।

Image credits: Getty
Hindi

दमिश्क के माजेह और कुदसाया में मिसाइल से हमला

इजराइली सेना ने दमिश्क के माजेह और कुदसाया इलाकों में 2 इमारतों पर हमला किया। इस मिसाइल अटैक में माजेह की एक 5 मंजिला इमारत पूरी तरह ढह गई।

Image credits: Getty
Hindi

इस्लामिक जिहाद संगठन के ठिकानों को बनाया निशाना

IDF का कहना है कि उसने इस्लामिक जिहाद संगठन के ठिकानों को टारगेट किया। ये आतंकी संगठन हमास का साथ देता है। 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हुए हमले में भी इसके लोग शामिल थे।

Image credits: Getty
Hindi

लेबनान में हुए इजराइली हमलों में अब तक 3360 की मौत

वहीं, इजराइली हमले में लेबनान में अब तक 3360 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 14,300 से ज्यादा घायल हैं। इजराइल ने लेबनान में 300 से ज्यादा ठिकानों को निशाना बनाया है।

Image credits: X/Getty
Hindi

4 दिन पहले हिजबुल्लाह ने इजराइल पर 165 से ज्यादा रॉकेट दागे

बीते सोमवार को हिजबुल्लाह ने इजराइल पर 165 से ज्यादा रॉकेट दागे थे। इनमें नॉर्थ इजराइल के बिइना में 55, जबकि हाइफा में 90 रॉकेट से हमला किया। ज्यादातर हमले नाकाम कर दिए गए।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने 54 दिन बाद ली लेबनान पेजर अटैक की जिम्मेदारी

बता दें कि इजराइल ने हाल ही में 54 दिन बाद 17 सितंबर, 2024 को लेबनान में हुए पेजर और वॉकीटॉकी हमलों की जिम्मेदारी ली है। इस हमले में 3 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

Image credits: Freepik@kadikari
Hindi

सितंबर, 2024 में हिजबुल्लाह चीफ नसरल्ला को मारा

सितंबर के आखिर में इजराइली सेना ने हसन नसरल्लाह को हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर ही 80 टन बम से हमला कर मार गिराया था।

Image credits: Freepik@kadikari
Hindi

इससे पहले हमास चीफ इस्माइल हानिया को बनाया निशाना

इससे पहले इजराइली सेना ने हमास के पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानिया को ईरान की राजधानी में स्थित गेस्ट हाउस में हमला कर मार दिया था।

Image Credits: Freepik@kadikari