हमास-हिजबुल्लाह को सबक सिखाने के बाद अब इजराइल ने सीरिया को दहलाया है। गुरुवार को IDF ने राजधानी दमिश्क पर जमकर बम बरसाए, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई।
इजराइली सेना ने दमिश्क के माजेह और कुदसाया इलाकों में 2 इमारतों पर हमला किया। इस मिसाइल अटैक में माजेह की एक 5 मंजिला इमारत पूरी तरह ढह गई।
IDF का कहना है कि उसने इस्लामिक जिहाद संगठन के ठिकानों को टारगेट किया। ये आतंकी संगठन हमास का साथ देता है। 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हुए हमले में भी इसके लोग शामिल थे।
वहीं, इजराइली हमले में लेबनान में अब तक 3360 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 14,300 से ज्यादा घायल हैं। इजराइल ने लेबनान में 300 से ज्यादा ठिकानों को निशाना बनाया है।
बीते सोमवार को हिजबुल्लाह ने इजराइल पर 165 से ज्यादा रॉकेट दागे थे। इनमें नॉर्थ इजराइल के बिइना में 55, जबकि हाइफा में 90 रॉकेट से हमला किया। ज्यादातर हमले नाकाम कर दिए गए।
बता दें कि इजराइल ने हाल ही में 54 दिन बाद 17 सितंबर, 2024 को लेबनान में हुए पेजर और वॉकीटॉकी हमलों की जिम्मेदारी ली है। इस हमले में 3 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
सितंबर के आखिर में इजराइली सेना ने हसन नसरल्लाह को हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर ही 80 टन बम से हमला कर मार गिराया था।
इससे पहले इजराइली सेना ने हमास के पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानिया को ईरान की राजधानी में स्थित गेस्ट हाउस में हमला कर मार दिया था।