Donald Trump कैबिनेट में इतने भारतवंशी? तुलसी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
World news Nov 14 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:free pic
Hindi
तुलसी गबार्ड ( Tulsi Gabbard) :
अमेरिकी कांग्रेस पार्टी में रह चुकी तुलसी ने अब रिपब्लिकन पार्टी का हाथ थाम लिया है। ट्रम्प ने तुलसी गबार्ड को नेशनल इंटेलिजेंस का चीफ नियुक्त किया है।
Image credits: free pic
Hindi
विवेक रामास्वामी ( Vivek Ramaswami )
बायोटेक बिजनेस के दिग्गज को ट्रंप कैबिनेट में शामिल किया गया है। विवेक डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DoGE) को लीड करेंगे । वे ट्रंप के प्रमुख सपोर्टस में गिने जाते हैं।
Image credits: free pic
Hindi
कश्यप "काश" पटेल ( Kashyap "Kash" Patel)
कश्यप रिपब्लिकन हाउस में काम कर चुके हैं। रक्षा और इंटेलीजेंस में कश्यप को बहुत एक्सपीरिएंस है। हालांकि इस बार उन्हें कोई और जिम्मेदारी दी जा सकती है।
Image credits: free pic
Hindi
शलभ "शाली" कुमार ( Shalabh "Shalli" Kumar )
अमेरिका में एक बड़े बिजनेसमैन है। ट्रम्प के कट्टर समर्थक शाली को अहम पद दिया जा सकता है।
Image credits: free pic
Hindi
निक्की हेली ( nikki haley )
संयुक्त राष्ट्र के पूर्व राजदूत और दक्षिण कैरोलिना के गवर्नर निक्की हेली को भी कैबिनेट पद के लिए संभावित उम्मीदवार माना जाता है।
Image credits: free pic
Hindi
बॉबी जिंदल ( Bobby Jindal )
लुसियाना के पूर्व गवर्नर बॉबी जिंदल भी ट्रंप कैबिनेट का हिस्सा हो सकते हैं। हेल्थ पॉलिसी के लिए वे काम कर चुके हैं, ऐसे में उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय में जगह मिल सकती है।
Image credits: free pic
Hindi
माइक वाल्ट्ज ( Mike Waltz )
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की दौड़ में आगे चल रहे Congressional India Caucus के co-chairman हैं, वे मजबूत अमेरिका-भारत संबंधों पर जोर देते हैं।