Hindi

करोड़ों में खेल रहा पाकिस्तान का डॉली चायवाला! इस देश में खोलेगा गुमठी

Hindi

रातों-रात स्टार बन गए अरशद खान

अरशद अब पाकिस्तान के डॉली चायवाला जैसी पोजीशन हासिल कर चुके हैं। साल 2016 में उनकी एक फोटो वायरल हुई थी। जिसके बाद वे सोशल मीडिया सेंसेशन बन गए थे।      

Image credits: @arshad khan
Hindi

चाय के बिजनेस के साथ शुरु की मॉडलिंग

नीली आखों वाली एक तस्वीर ने उन्हें मॉडल बना दिया। उनकी अनलिमिटेड क्यूटनेस ने लोगों को अट्रेक्ट किया था। इसके बाद वे मॉडलिंग  भी करने लगे। 

Image credits: @arshad khan
Hindi

अरशद खान ने शून्य से की शुरुआत

दरअसल अरशद खान भले ही चाय स्टाल पर काम करते थे, लेकिन सपने बहुत ऊंचे थे। 

Image credits: @arshad khan
Hindi

पूरी दुनिया में बजाएंगे पाक का डंका

अरशद ने अपने ब्रांड Chaiwala & Co को अब  शार्क टैंक पाकिस्तान में पेश किया है। उनकी प्लानिंग को इंवेस्टर ने हाथों-हाथ लिया है।  

Image credits: @arshad khan
Hindi

शॉर्क टैंक में मिली 10 मिलियन की फंडिंग

अरशद खान ने पाकिस्तान में शार्क टैंक में अपनी प्रस्तुति से जजेस का ध्यान खींचा। इंवेस्टर अरशद के आइडिया पर 10 मिलियन की रकम लगाने के लिए तैयार हो गए।

Image credits: @arshad khan
Hindi

अब दुनिया तक पहुंचाएंगे पाक का टी कल्चर

दरअसल अरशद खान अपने ब्रांड के जरिए पाकिस्तान के कल्चर को प्रमोट करना चाहते हैं। करोड़ों की फंडिग से ये चायवाला अब लंदन में अपनी ब्रांच खोलने जा रहा है।

Image credits: @arshad khan
Hindi

लंदन में बिकेगी पाकिस्तानी चाय

Chaiwala & Co का स्टाल लंदन के पॉश इलाके में एकदम पाकिस्तान की गली- मोहल्ले वाले कल्चर की डिजाइन पर डेवलप किया जा रहा है।

Image credits: @arshad khan
Hindi

साउथ एशिया के कल्चर को करेंगे प्रमोट

अरशद खान की Chaiwala & Co अब लंदन में साउथ एशियाई प्रवासी ( South Asian diaspora ) को पाकिस्तानी कल्चर से रुबरू कराना चाहती है।

Image credits: @arshad khan
Hindi

इस्लामाबाद में बेहद पॉप्य़ुलर चायवाला

अरशद खान की इस्लामाबाद सहित कई जगहों पर चायवाला एंड कंपनी  की चैन है। 

Image credits: @arshad khan
Hindi

अरशद खान और शोएब अख्तर

अरशद खान अब पाकिस्तान में सेलेब्रिटी बन चुके हैं। शोएब अख्तर भी उनकी तारीफ कर चुके हैं।  

Image credits: @arshad khan

Donald Trump कैबिनेट में इतने भारतवंशी? तुलसी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

कौन है 22 साल की इम्शा रहमान जिसके प्राइवेट Video ने मचाया तहलका

MMS क्वीन मिनाहिल का 1 और वीडियो Viral,अब बोलीं-हनीमून पे चलेंगे जमैका

इराक में 9 साल की बच्ची से कर सकेंगे शादी! 10 मुस्लिम देशों का हाल