इसी इलाके में रह रहे एक शख्स ने कहा कि जहां हादसा हुआ। उसके करीब ही उनके दोस्त का घर है। उसने उसे फोन करने की कोशिश की लेकिन, नेटवर्क की दिक्कत आ गई है। शख्स ने उसके घर जाने की कोशिश की। लेकिन, इलाका आग और धुएं में घिरा था। एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड मौजूद थे। लोग वीडियो बना रहे थे। यहां अब भी क्रेन है। जो मलबा और लाशें हटा रही है।