इन कारणों से कम हुए केस
हालांकि, जापान में केसों के कम होने का कोई एक कारण नहीं है। स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति सजकता, घर से बाहर जूतों का उतारना, बड़े पैमाने पर मास्क का इस्तेमाल, हाथ मिलाने और किस करने से बचना, ऐसे ही कदम उठाकर यहां मामलों में कमी देखने को मिली है।