वॉशिंगटन. दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 43 लाख 42 हजार 354 हो गई है। जबकि अब तक 2 लाख 92 हजार 893 लोगों की मौत हो चुकी है। इस दौरान 16 लाख 2 हजार 443 लोग ठीक भी हुए हैं। सिएटल स्थित इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन ने बुधवार को कहा कि अमेरिका में अगस्त की शुरुआत तक 1 लाख 47 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो सकती है। पहले के अनुमान से यह 10 हजार ज्यादा है। वहीं, रूस में संक्रमित मरीजों की संख्या 2 लाख 32 हजार 243 तक पहुंच गई है। इन सब के बीच ट्विटर ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने की इजाजत दे दी है। ट्विटर ने मंगलवार को कहा, “अगर हमारे कर्मचारी घर से काम करने की स्थिति में हैं और वे ऐसा हमेशा के लिए चाहते हैं तो हम इसे पूरा करने का प्रयास करेंगे।” इसके अलावा कंपनी के कार्यालयों में काम करने का विकल्प खुला रहेगा।