अफगानिस्तान: पुलिस अफसर के जनाजे में आत्मघाती हमला, 50 की मौत; शवों के उड़े चिथड़े, देखें दर्दनाक तस्वीरें

काबुल. अफगानिस्तान में मंगलवार को आत्मघाती हमले में करीब 50 लोगों की मौत हो गई, 60 से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। यह हमला उस वक्त हुआ, जब अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत के कुज कुनर में एक पुलिस अफसर का अंतिम संस्कार हो रहा था। हालांकि, तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया। अफगानिस्तान में सोमवार को चार हमले हुए थे। हालांकि, उन हमलों में किसी की जान नहीं गई थी।

Asianet News Hindi | Published : May 12, 2020 11:19 AM IST / Updated: May 13 2020, 11:22 AM IST
16
अफगानिस्तान: पुलिस अफसर के जनाजे में आत्मघाती हमला, 50 की मौत; शवों के उड़े चिथड़े, देखें दर्दनाक तस्वीरें

पुलिस अफसर के अंतिम संस्कार में हजारों लोग जुटे थे। इसी दौरान एक आत्मघाती हमलावर ने इसमें शामिल होकर खुद को बम से उड़ा लिया। इस हमले में 50 लोगों की मौत हो गई। नंगरहार के गवर्नर के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। 

26

जलालाबाद में सरकारी अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि शुरुआत में 10 लोगों के शव को लाया गया था। वहीं, 50 घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं, कुछ अफसरों का कहना है कि मौत ज्यादा हुई हैं। 

36

50 लोगों की हुई मौत
नंगरहार प्रांत की काउंसिल के सदस्य सोहराब कादरी ने बताया कि हादसे में कम से कम 50 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 60 लोग जख्मी है। 

46

पुलिस अफसर के जनाजे में जुटे थे लोग
यहां की जिला पुलिस फोर्स के कमांडर शेख अकरम की मौत सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से हो गई थी। इसके बाद मंगलवार को उनके अंतिम संस्कार पर हजारों लोग जुटे थे।

56

इस दौरान हमलावर ने आत्मघाती हमले को अंजाम दे दिया। हालांकि, तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी लेने से इंकार कर दिया है। 

66

इससे पहले काबुल के एक अस्पताल में हमलावर ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में 5 लोगों की मौत हुई है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos