वॉशिंगटन. दुनिया में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। संक्रमित मरीजों की तादाद अब 42 लाख 54 हजार 800 हो गई है। जबकि अबतक कोरोना के शिकार 2 लाख 87 हजार 293 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी दौरान 15 लाख 27 हजार हजार 483 स्वस्थ भी हुए हैं। वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत दुनिया के सात देशों के नेताओं से महामारी पर चर्चा की। इस दौरान सभी ने कोरोना को लेकर चीन की जवाबदेही तय करने की बात कही। इसमें इजराइल, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील और दक्षिण कोरिया के नेता भी शामिल हुए। 75 मिनट के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दुनिया की गिरती अर्थवयवस्था और किसी एक देश पर निर्भरता को लेकर भी चर्चा हुई। ट्रम्प प्रशासन पहले ही कुछ समय के लिए चीन से इंडस्ट्री को दूसरे जगह ले जाने की बात कह चुकी है।