लंदन. कोरोना वायरस का कहर अभी भी जारी है। कोरोना वायरस से अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित यूरोप के देश हुए हैं। यूरोप में अब तक कोरोना वायरस के 15 लाख मामले सामने आए हैं। वहीं, 1.51 लाख लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस से यूरोप के सबसे प्रभावित देश स्पेन (223 578 केस) इटली (218 268 केस), ब्रिटेन (215 260 केस), रूस (198 676 केस) और जर्मनी (169 218) हैं। हालांकि, यूरोप के देशों में अब कोरोना संक्रमण के बीच बाजार खुल गए हैं। बच्चे स्कूल जाने लगे हैं। आईए देखते हैं कि यूरोप के देशों में किस तरह से लॉकडाउन खत्म करने की शुरूआत की।