कोरोना के आगे कंगाल पाकिस्तान ने टेक लिए घुटने, 450 पॉजिटिव केस, PHOTOS में देखें पड़ोसी देश का हाल

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 454 हो गई है। जबकि दो लोगों की मौत हो चुकी है। दोनों मरीजों  की मौत खैबर पख्तूनखा में लगभग एक साथ ही हुई थी। पाकिस्तान के बलूचिस्तान, सिंध, गिलगिट-बलिस्तान और खैबर पख्तूनखा प्रांत में लगातार संक्रमण का असर बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण बलूचिस्तान सरकार ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर रोक लगा दी है और राज्य में हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दी है। पंजाब प्रांत में अब तक 78 केस सामने आए हैं, जिसमें लाहौर में 14 तो सबसे अधिक सिंध प्रांत में 245 लोग संक्रमित हैं। इसमें करांची के 93 संक्रमित लोग भी शामिल हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 20, 2020 1:48 PM IST / Updated: Mar 24 2020, 04:51 PM IST

111
कोरोना के आगे कंगाल पाकिस्तान ने टेक लिए घुटने, 450 पॉजिटिव केस, PHOTOS में देखें पड़ोसी देश का हाल
डॉक्टरों ने काम बंद करने की दी चेतावनीः पाकिस्तान में लोगों की शिकायत है कि देश में जांच के लिए अस्पताल व्यवस्थित नहीं हैं। वहीं इसकी जांच में उपयोग होने वाली सामग्री जैसे स्पेशल किट और मास्क की भी कमी बताई जा रही है। ऐसे में डॉक्टर्स ने काम बंद करने की भी चेतावनी दी है।
211
कोरोना के बढ़ते असर के बीच लोगों द्वारा लगातार आरोप भी लगाया जा रहा है कि कोरोना की जांच के लिए लाहौर में कुछ अस्पतालों में 9 हजार रुपये तक की फीस वसूलें जा रहे हैं। जबकि सरकार का कहना है कि जांच बिल्कुल मुफ्त की जा रही है।
311
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लोगों का आरोप है कि मास्क और सेनेटाइजर की कमी से जूझ रहे हैं और लगातार संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं।
411
अमेरिका ने की मदद की घोषणाः कोरोना के कारण संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को अमेरिका ने 10 लाख डॉलर देने की घोषणा की है। अमेरिका राजनयिक एलिस वेल्स ने अपने ट्विटर के जरिये इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अमेरिका दक्षिण एशियाई देशों को यूएसईडी कार्यक्रम के तहत 10 लाख डॉलर देने की घोषणा करता है।
511
कोरोना से लड़ने के लिए तैयार नहीं पाकिस्तानः करांची की डाउ यूनिववर्सिटी की डॉ. शोभा लक्ष्मी ने डॉन अखबार से बातचीत में बताया कि पाकिस्तान के अस्पताल आज भी 1947 की व्यवस्था पर चल रहे हैं। देश कोरोना जैसी खतरनाक महामारी से निपटने के लिए तैयार नहीं है। देश के अस्पताल भी आपातकाल के लिए तैयार नहीं है। प्राइवेट अस्पतालों का भी बुरा हाल है।
611
कोरोना वायरस के कारण दुनिया के भी हालात बुरे हो गए हैं। कोरोना का आतंक 170 से अधिक देशों में फैल चुका है। दुनिया भर में अब तक 245,885 लोग संक्रमित हैं। जबकि 10,048 मौतें हुई हैं। वहीं, राहतभरी खबर यह है कि इस बीमारी से अब तक 88,465 लोग ठीक भी हो चुके हैं।
711
पाकिस्‍तान ने कोरोना के खिलाफ किस तरह हथियार डाले थे, यह तो उसी वक्त साफ हो गया था, जब उसने इलाज ना होने का बहाना बनाकर वुहान में फंसे अपने नागरिकों को लाने से इनकार कर दिया था।
811
उस वक्त भारत अपने नागरिकों को वुहान से वापस ला रहा था। इसके बाद पाकिस्तान की हर तरफ काफी आलोचना हुई थी। फजीहत के बाद पाकिस्तान ने अपने नागरिकों को वापस बुलाया था।
911
लाहौर में मस्जिदों को बंद कर दिया गया है। बादशाही मस्जिद के बंद होने की वजह से बाहर क्रिकेट खेलते बच्चे।
1011
पाकिस्तान के कुछ हॉस्पिटल में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज करने की तैयारी।
1111
पाकिस्तान में ये हाल हैं कि यहां खुले में आइसोलेशन सेंटर बनाने पड़ रहे हैं। बलोचिस्तान में इस तरह के आइसोलेशन सेंटर बनाए गए हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos