कोरोना की दवा समझ पी लिया जहर, 600 की मौत, 3 हजार से ज्यादा बीमार, चौंकाने वाली है घटना

तेहरान. कोरोना ने पूरी दुनिया में दहशत फैला दी है। इस महामारी से बचने की कोई दवा नहीं है। ऐसे में लोग गलतफहमी में आकर उल्टी सीधी दवा भी खा ले रहे हैं। ताजा मामला ईरान का है। यहां कोरोना से बचने के लिए लोगों ने जहरीली शराब पी ली, जिससे 600 लोगों की मौत हो गई। वहीं करीब 3 हजार लोग बीमार हो गए हैं। उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। ईरान में कोरोना के 62 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित हैं। 35,00 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 27 हजार लोग ठीक भी हो चुके हैं। यहां 8 अप्रैल तक 211136 कोरोना सैंपल के टेस्ट किए जा चुके हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 8, 2020 1:50 PM / Updated: Apr 08 2020, 01:53 PM IST
111
कोरोना की दवा समझ पी लिया जहर, 600 की मौत, 3 हजार से ज्यादा बीमार, चौंकाने वाली है घटना
सरकार ने कहा कि कोरोना की दवा समझकर नीट अल्कोहल पी लिया, जिससे 600 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और अन्य 3,000 लोग बीमार हो गए हैं।
211
ईरान में न्यायिक प्रवक्ता घोलम होसैन इस्माइल ने बताया कि संख्या बहुत अधिक है और हमारी उम्मीदों से परे है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए शराब का सेवन इलाज नहीं है बल्कि इसके और भी खतरनाक परिणाम हो सकते हैं।
311
तस्नीम समाचार एजेंसी के मुताबिक, इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में जांच के बाद दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।
411
कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद ईरान की संसद ने मंगलवार को पहली बार बैठक बुलाई।
511
ईरान के संसद के कम से कम 31 सदस्यों को भी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया है। हालांकि जब मंगलवार को फिर से संसद की बैठक बुलाई गई तो विशेष सावधानी बरती गई।
611
हालांकि कुछ सांसदों ने सावधानी बरती, लेकिन कुछ ने लापरवाही भी दिखाई। स्टेट टेलीविजन फुटेज में दिखा कि कुछ सांसद गाइडलाइन जारी करने के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करते हुए एक साथ नजर आए।
711
ईरान की संसद में हुई बहस में देश को पूरी तरह से लॉकडाउन (Lockdown) करने के लिए मना किया गया। कहा गया कि यह योजना नौकरियों और बढ़ती उत्पादकता के खिलाफ है, जो अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाएगा।
811
अभी तक कोरोना वायरस के इलाज के लिए कोई से स्थायी इलाज नहीं है। केवल कुछ ऐसी चुनिंदा दवाओं की पहचान की गई है जिससे कोरोना के शुरुआती लक्षणों को कम करने में मदद मिल सकती है।
911
कम जोखिम वाले व्यवसायों को स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शनिवार से फिर से खोलने की अनुमति दी गई है। हालांकि अभी अधिकारियों को यह नहीं बताया गया है कि कम जोखिम वाले व्यवसाय कौन से हैं?
1011
स्वास्थ्य मंत्री ने संसद में कहा अमेरिकी प्रतिबंधों के बीच युद्ध के समय हम उद्योगों और उत्पादन को बंद नहीं कर सकते हैं। अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने का मतलब अर्थव्यवस्था को बचाना है।
1111
यूरोपीय देशों ने ईरान को एक नयी व्यवस्था के तहत किए गए पहले सौदे में चिकित्सा संबंधी माल की आपूर्ति की है। जर्मनी के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी। इन्सटेक्स यानी व्यापारिक लेन-देन सहायता संधि के तहत इन देशों ने ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंध के बीच इस तरह की पहली आपूर्ति की है। इन्सटेक्स अमेरिकी पाबंदी से बच कर ईरान को अवश्यक चीजों की आपूर्ति की व्यवस्था के लिए किया गया है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos