काबुल. अफगानिस्तान में सर्दी ने कहर बरपा दिया है। राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्रालय ने कहा कि देश भर में कड़ाके की ठंड के बीच कम से कम 70 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि राज्य में अत्यधिक ठंड के मौसम के कारण 70,000 से अधिक पशुओं की भी मौत हो गई है। मिनिस्ट्री में इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के चीफ मावलवी अब्दुल्ला मोहम्मदी ने बताया कि शुरुआत आंकड़ों के अनुसार बादगीस, गजनी, निमरूज, घोर, पक्तिका, हेरात, कंधार और फरयाब प्रांतों में बर्फबारी और ठंड के मौसम के कारण 70 लोगों की मौत हो गई है और एक व्यक्ति घायल हो गया है। वहीं, बदगीस, सर-ए पोल, जवजान और फरयाब में कम से कम 70,000 पशुधन की मौत हो गई है।