अंजू खातीवाड़ा के पास 6400 घंटों का प्लेन उड़ाने का एक्सपीरियंस था। वह काठमांडू, पोखरा, बरतौला आदि टूरिस्ट जगहों पर उड़ान भर चुकी थीं। 44 वर्षीय अंजू खातीवाड़ा को भी कुछ ही दिनों में प्रमोशन मिलने वाला था। वह मुख्य पायलट बनने वाली थी। लेकिन रविवार को उनके लिए ब्लैक संडे साबित हुआ। अंजू खातीवाड़ा के साथ मुख्य पायलट भी थे जो प्लेन के कैप्टन थे, कमल केसी। कमल केसी केपास 21900 से अधिक घंटों का प्लेन उड़ाने का एक्सपीरियंस था।