Nepal Air crash: करीब 12 साल पहले पायलट पति के सपनों को अंजू खातीवाड़ा ने पंख लगाया था। पति की तरह वह भी पायलट बन हवाओं में सैर करने लगी। दरअसल, पति-पत्नी दोनों एक सुखमय जीवन जी रहे थे कि एक विमान हादसा ने अंजू का सबकुछ छीन लिया। पति क्रैश में मारे गए। क्रैश में मारे गए पायलट पति के सपनों को रंग भरने के लिए उसने पायलट ट्रेनिंग ली। रविवार की सुबह अंजू के साथ ही उसके पति का सपना भी क्रैश हो गया। यह कहानी एक को-पायलट अंजू खातीवाड़ा की है जो अपने मरे हुए पायलट पति के सपनों को साकार करने में लगी हुई थी। कुछ ही दिनों बाद उसे स्वतंत्र उड़ान के लिए भी खुशखबरी मिलने वाली थी लेकिन....