बढ़ता जा रहा कोरोना का कहर, अब तक 902 लोगों की मौत; राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी हॉस्पिटल पहुंच कराया टेस्ट
वुहान. चीन में विकराल रूप लेते जा रहे कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 902 हो चुकी है। वहीं, इस वायरस से 40,000 से ज्यादा लोगों के पीड़ित होने की पुष्टी हो चुकी है। चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते दुनिया के लोगों की चिंता बढ़ती जा रही है। इन सब के इतर चीन के राष्ट्रपति शी. जिनपिंग भी जांच के लिए अस्पताल पहुंचे। इसके साथ ही उन्होंने स्थितियों का जायजा भी लिया।
कोरोना के बढ़ते कहर से आम लोगों की जनजीवन बूरी तरह से प्रभावित हो गया है। वायरस का खौफ इस कदर है कि लोग एक दूसरे से गले तक नहीं पा रहे हैं। इन सब के बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने हॉस्पिटल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अपना भी टेस्ट कराया।
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण आयोजित होने वाले एशिया के सबसे बड़े विमानन एवं रक्षा कार्यक्रम 'सिंगापुर एयर शो से अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी लॉकहीड मार्टिन और 12 चीनी कंपनियों समेत 70 से ज्यादा प्रतिभागी कंपनियों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं।
चीन में कोरोना वायरस का कहर इस कदर है कि डर के मारे कई देशों ने उड़ान सेवाओं पर रोक लगा दी है। जिसके बाद से चीन में सब कुछ लगभग थम सा गया है।
चीन में घातक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 908 हो गई है और इसके संक्रमण के 40,000 से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि रविवार को इससे 97 और लोगों की जान चली गई और 3,062 नए मामले सामने आए।
आयोग ने बताया कि शनिवार को जिन 97 लोगों की जान गई उनमें से 91 हुबेई प्रांत के थे, जहां इस विषाणु के कारण सबसे अधिक लोग मारे गए हैं। इसके अलावा दो लोग अनहुइ में मारे गए। हीलोंगजियांग, जिआंगशी, हैनान और गान्सू में इससे एक-एक व्यक्ति की जान गई है।
15 सेकंड में लोग हो रहे संक्रमितः कोरोना वायरस ने चीन में कहर बरपा कर रखा हुआ है। दक्षिण पूर्व चीन में एक शख्स को सिर्फ 15 सेकंड में कोरोना वायरस ने संक्रमित कर दिया। यह शख्स एक बाजार में संक्रमित महिला के पास सिर्फ 15 सेकंड खड़ा हुआ, बस इतनी ही देर में वह जानलेवा बीमारी की चपेट में आ गया। 10सिर्फ 15 सेकंड में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया यह शख्स कोरोना वायरस से प्रभावित शख्स की पहचान मरीज नंबर 5 बताई गई है। यह मरीज शुआंगडोंगफेंग बाजार में मरीज नंबर 2 के पास खड़ा हुआ था।
अर्थव्यवस्था को भारी नुकसानः वायरस के कारण चीन की अर्थव्यवस्था को भी बड़ा झटका लगा है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, कंपनियों को 2019 में 4 साल में सबसे कम मुनाफा हुआ है। जानकारी के मुताबिक अमेरिका से ट्रेड वॉर के चलते चीनी फैक्ट्रियों को करारा झटका लगा है। 30 साल की सबसे कमजोर आर्थिक दौर से गुजर रहे चीन में अब औद्योगिक कंपनियों के मुनाफे में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है। साथ ही, पिछले 30 दिन के दौरान चीन के शेयर बाजार में निवेशकों के 30 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं।
क्या है कोरोना वायरसः कोरोना वायरस एक ऐसा वायरस है जो आम सर्दी से लेकर तीव्र श्वसन सिंड्रोम तक की बीमारियों का कारण बनता है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार, कोरोन वायरस वायरस के सामान्य लक्षणों में बुखार, खांसी, सांस की तकलीफ और सांस लेने में तकलीफ जैसे श्वसन लक्षण शामिल हैं। हालांकि इसके बढ़ते प्रकोप का कारण कुछ पता नहीं चल पाया है। इसके मुख्य स्रोत का पता लगाया जा रहा है।
कोरोना वायरस के लक्षण? कोरोना वायरस एक ऐसा वायरस है जो आम सर्दी से लेकर तीव्र श्वसन सिंड्रोम तक की बीमारियों का कारण बनता है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार, कोरोन वायरस वायरस के सामान्य लक्षणों में बुखार, खांसी, सांस की तकलीफ और सांस लेने में तकलीफ जैसे श्वसन लक्षण शामिल हैं। हालांकि इसके बढ़ते प्रकोप का कारण कुछ पता नहीं चल पाया है। इसके मुख्य स्रोत का पता लगाया जा रहा है।
बचाव के लिए क्या करेंः वेंडरबिल्ट यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर में प्रिवेंटिव मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. विलियम शेफनर के मुताबिक चीन जाने वाले लोगों को उन बाजारों से दूर रहना चाहिए, जिंदा जीव बेचे जाते हैं। इसके साथ ही डब्लूएचओ ने भी कहा है कि बचाव के लिए हाथ को पूरे समय साफ रखे। इसके साथ ही कोई खांस या छींक रहा हो तो उसके आस-पास जाने से बचे। खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्यू पेपर से ढककर रखें। अंडे और मांस के सेवन से बचें। जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें।