बढ़ता जा रहा कोरोना का कहर, अब तक 902 लोगों की मौत; राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी हॉस्पिटल पहुंच कराया टेस्ट

वुहान. चीन में विकराल रूप लेते जा रहे कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 902 हो चुकी है। वहीं, इस वायरस से 40,000 से ज्यादा लोगों के पीड़ित होने की पुष्टी हो चुकी है। चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते दुनिया के लोगों की चिंता बढ़ती जा रही है। इन सब के इतर चीन के राष्ट्रपति शी. जिनपिंग भी जांच के लिए अस्पताल पहुंचे। इसके साथ ही उन्होंने स्थितियों का जायजा भी लिया। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 10, 2020 10:42 AM IST

110
बढ़ता जा रहा कोरोना का कहर, अब तक 902 लोगों की मौत; राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी हॉस्पिटल पहुंच कराया टेस्ट
कोरोना के बढ़ते कहर से आम लोगों की जनजीवन बूरी तरह से प्रभावित हो गया है। वायरस का खौफ इस कदर है कि लोग एक दूसरे से गले तक नहीं पा रहे हैं। इन सब के बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने हॉस्पिटल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अपना भी टेस्ट कराया।
210
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण आयोजित होने वाले एशिया के सबसे बड़े विमानन एवं रक्षा कार्यक्रम 'सिंगापुर एयर शो से अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी लॉकहीड मार्टिन और 12 चीनी कंपनियों समेत 70 से ज्यादा प्रतिभागी कंपनियों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं।
310
चीन में कोरोना वायरस का कहर इस कदर है कि डर के मारे कई देशों ने उड़ान सेवाओं पर रोक लगा दी है। जिसके बाद से चीन में सब कुछ लगभग थम सा गया है।
410
चीन में घातक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 908 हो गई है और इसके संक्रमण के 40,000 से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि रविवार को इससे 97 और लोगों की जान चली गई और 3,062 नए मामले सामने आए।
510
आयोग ने बताया कि शनिवार को जिन 97 लोगों की जान गई उनमें से 91 हुबेई प्रांत के थे, जहां इस विषाणु के कारण सबसे अधिक लोग मारे गए हैं। इसके अलावा दो लोग अनहुइ में मारे गए। हीलोंगजियांग, जिआंगशी, हैनान और गान्सू में इससे एक-एक व्यक्ति की जान गई है।
610
15 सेकंड में लोग हो रहे संक्रमितः कोरोना वायरस ने चीन में कहर बरपा कर रखा हुआ है। दक्षिण पूर्व चीन में एक शख्स को स‍िर्फ 15 सेकंड में कोरोना वायरस ने संक्रम‍ित कर दिया। यह शख्स एक बाजार में संक्रम‍ित महिला के पास स‍िर्फ 15 सेकंड खड़ा हुआ, बस इतनी ही देर में वह जानलेवा बीमारी की चपेट में आ गया। 10स‍िर्फ 15 सेकंड में कोरोना वायरस से संक्रम‍ित हो गया यह शख्स कोरोना वायरस से प्रभाव‍ित शख्स की पहचान मरीज नंबर 5 बताई गई है। यह मरीज शुआंगडोंगफेंग बाजार में मरीज नंबर 2 के पास खड़ा हुआ था।
710
अर्थव्यवस्था को भारी नुकसानः वायरस के कारण चीन की अर्थव्यवस्था को भी बड़ा झटका लगा है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, कंपनियों को 2019 में 4 साल में सबसे कम मुनाफा हुआ है। जानकारी के मुताबिक अमेरिका से ट्रेड वॉर के चलते चीनी फैक्ट्रियों को करारा झटका लगा है। 30 साल की सबसे कमजोर आर्थिक दौर से गुजर रहे चीन में अब औद्योगिक कंपनियों के मुनाफे में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है। साथ ही, पिछले 30 दिन के दौरान चीन के शेयर बाजार में निवेशकों के 30 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं।
810
क्या है कोरोना वायरसः कोरोना वायरस एक ऐसा वायरस है जो आम सर्दी से लेकर तीव्र श्वसन सिंड्रोम तक की बीमारियों का कारण बनता है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार, कोरोन वायरस वायरस के सामान्य लक्षणों में बुखार, खांसी, सांस की तकलीफ और सांस लेने में तकलीफ जैसे श्वसन लक्षण शामिल हैं। हालांकि इसके बढ़ते प्रकोप का कारण कुछ पता नहीं चल पाया है। इसके मुख्य स्रोत का पता लगाया जा रहा है।
910
कोरोना वायरस के लक्षण? कोरोना वायरस एक ऐसा वायरस है जो आम सर्दी से लेकर तीव्र श्वसन सिंड्रोम तक की बीमारियों का कारण बनता है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार, कोरोन वायरस वायरस के सामान्य लक्षणों में बुखार, खांसी, सांस की तकलीफ और सांस लेने में तकलीफ जैसे श्वसन लक्षण शामिल हैं। हालांकि इसके बढ़ते प्रकोप का कारण कुछ पता नहीं चल पाया है। इसके मुख्य स्रोत का पता लगाया जा रहा है।
1010
बचाव के लिए क्या करेंः वेंडरबिल्ट यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर में प्रिवेंटिव मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. विलियम शेफनर के मुताबिक चीन जाने वाले लोगों को उन बाजारों से दूर रहना चाहिए, जिंदा जीव बेचे जाते हैं। इसके साथ ही डब्लूएचओ ने भी कहा है कि बचाव के लिए हाथ को पूरे समय साफ रखे। इसके साथ ही कोई खांस या छींक रहा हो तो उसके आस-पास जाने से बचे। खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्‍यू पेपर से ढककर रखें। अंडे और मांस के सेवन से बचें। जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos