नई दिल्ली. चीन में उइगर और कजाक मुस्लिम शरणार्थियों के साथ दरिंदगी और अत्याचारों की खबरें काफी समय से बाहर आ रही हैं। देश-दुनिया की मीडिया में चीन में मुस्लिम शरणार्थी को डिटेंशन सेंटर में डाले जाने की खबरें फैल चुकी है। इस मामले में कुछ चीनी एक्टिविस्ट ने भी चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उनका कहना है कि, यहां मुस्लिम महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार हो रहा है। सरकार उइगर मुस्लिम महिलाओं से शादी करने के लिए हान (हान चीनी एक पूर्व एशियाई जातीय समूह है) लोगों को पैसा देने, आवास देने और नौकरी देने की पेशकश कर रही है। एक्टिविस्ट ने इसे मानवता को शर्मसार करने वाला कहा है।