काबुल. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक सैन्य अस्पताल में 2 नवंबर को हुए बम धमाके (Bomb Blast) में तालिबान का खूंखार कमांडर मुल्ला अहम्दुल्लाह मुखलेस (Mullah Ahmdullah Mukhles) के मारे जाने की भी खबर सामने आई है। twitter पर उसके मारे जाने के बाद की तस्वीर सामने आई है। मुखलेस तालिबान के उन कमांडर में शामिल था, जिसने 15 अगस्त को काबुल पर कब्जा कराने में बड़ी भूमिका निभाई थी। इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी आतंकी संगठन ISIS-K ने ली है। इस हमले में 25 से अधिक लोगों की मौत हुई थी, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए थे। मिलिट्री हॉस्पिटल के पास हुए इस फिदायीन हमले के बाद तालिबानी लड़ाकों ने 4 हमलावरों को मार गिराने का दावा किया है। 2 लोग पकड़े भी गए हैं।