इससे पहले यह ज्वालामुखी 1971 में फटा था। ज्वालामुखी(Volcano) का गर्म लावा आसपास के क्षेत्रों की ओर बहने से हर तरफ राख नजर आ रही है। ज्वालामुखी से निकल रहीं आग की चिंगारियां मीलों दूर से आसमान में दिखाई दे रही हैं। इस ज्वालामुखी के फटने से रु-रुककर भूकंप(Earthquake) के झटके आ रहे हैं।
फोटो क्रेडिट- Reuters Pictures