मैड्रिड. ये कोई सीनरी(scenery) नहीं हैं, बल्कि प्रकृति का प्रचंड रूप है। स्पेन(Spain) के ला पाल्माद्वीप(Spain’s Atlantic Ocean island of La Palma) पर 50 साल बाद फूटे ज्वालामुखी(Volcano) की राख ने कई घरों को लील लिया है। हर जगह राख ही राख नजर आ रही है। इस बीच विशेषज्ञों ने भूकंप (Earthquake) के तेज झटके और ज्वालामुखी में विस्फोट (Volcano Erruption) के खतरे से भी लोगों को आगाह किया है। यह ज्वालामुखी पिछले 6 हफ्ते से सुलग रहा है। इससे भारी मात्रा में राख निकल रही है। यूरोपीय संघ की उपग्रह निगरानी सेवा के आंकड़ों के अनुसार, 19 सितंबर को ज्वालामुखी में विस्फोट होना शुरू हुआ था। अब तक यह 970 हेक्टेयर यानी करीब 2,400 एकड़ ज़मीन को बर्बाद कर चुका है। देखें कुछ तस्वीरें...