Shocking pictures: ये रेगिस्तान नहीं है; ज्वालामुखी से निकले लावा की राख ने ढंक दिया है एक पूरा शहर

मैड्रिड. ये कोई सीनरी(scenery) नहीं हैं, बल्कि प्रकृति का प्रचंड रूप है। स्पेन(Spain) के ला पाल्माद्वीप(Spain’s Atlantic Ocean island of La Palma) पर 50 साल बाद फूटे ज्वालामुखी(Volcano) की राख ने कई घरों को लील लिया है। हर जगह राख ही राख नजर आ रही है। इस बीच विशेषज्ञों ने भूकंप (Earthquake) के तेज झटके और ज्वालामुखी में विस्फोट (Volcano Erruption) के खतरे से भी लोगों को आगाह किया है। यह ज्वालामुखी पिछले 6 हफ्ते से सुलग रहा है। इससे भारी मात्रा में राख निकल रही है। यूरोपीय संघ की उपग्रह निगरानी सेवा के आंकड़ों के अनुसार, 19 सितंबर को ज्वालामुखी में विस्फोट होना शुरू हुआ था। अब तक यह 970 हेक्टेयर यानी करीब 2,400 एकड़ ज़मीन को बर्बाद कर चुका है। देखें कुछ तस्वीरें...

Amitabh Budholiya | Published : Nov 2, 2021 5:18 AM IST
18
Shocking pictures: ये रेगिस्तान नहीं है; ज्वालामुखी से निकले लावा की राख ने ढंक दिया है एक पूरा शहर

यह तस्वीर देखने पर ऐसी लगती है कि जैसे कोई रेगिस्तानी इलाका है, लेकिन ऐसा नहीं है। ज्वालामुखी से निकलने वाली राख से घर ढक गए हैं। मीलों दूर तक ऐसा ही मंजर दिखाई दे रहा है।

फोटो क्रेडिट- AP

28

ज्वालमुखी से निकले लावा ने 2000 से अधिक घरों को राख से ढंक दिया है। 7000 से अधिक लोगों को अपना घर-बार छोड़कर दूसरी जगहों पर शिफ्ट होना पड़ा है। आमतौर पर ज्वालामुखी से जहरीली गैसें भी निकलती हैं, लेकिन यह गनीमत है कि इससे अभी कोई प्रभावित नहीं हुआ है।

फोटो क्रेडिट- AP

38

स्पेन के ला पाल्माद्वीप(Spain’s Atlantic Ocean island of La Palma) का यह सबसे खतरनाक ज्वालामुखी 50 साल बाद दुबारा फूटा है। अधिकारियों ने सचेत किया है कि इसका लावा भूजल को जहरीला बना सकता है। लावा के समुद्र में मिलते ही विस्फोट की आशंकाएं हैं। इससे जहरीली गैसें निकल सकती हैं। 

48

इससे पहले यह ज्वालामुखी 1971 में फटा था। ज्वालामुखी(Volcano) का गर्म लावा आसपास के क्षेत्रों की ओर बहने से हर तरफ राख नजर आ रही है। ज्वालामुखी से निकल रहीं आग की चिंगारियां मीलों दूर से आसमान में दिखाई दे रही हैं। इस ज्वालामुखी के फटने से रु-रुककर भूकंप(Earthquake) के झटके आ रहे हैं। 

फोटो क्रेडिट- Reuters Pictures

58

बता दें कि ला पाल्मा(La Palma) की आबादी करीब 85,000 है। इससे पहले कैनरी द्वीप में एल हिएरो द्वीप(El Hierro island) के तट पर पानी के नीचे 6 महीने पहले विस्फोट हुआ था।

68

जब यह ज्वालामुखी विस्फोट के साथ फटा था, तब सतह से महज 100 मीटर नीचे 3.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया, ऐसे झटके लगातार आ रहे हैं। यहां रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट कर दिया गया है।

78

ज्वालामुखी से निकलते चिंगारियां दूर से देखी जा सकती हैं। इसे देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। हालांकि यह अलग बात है कि यहां रहने वालों के लिए यह एक आपदा है।

88

इस तरह धधक रहा है ला पाल्मा(La Palma) ज्वालामुखी। पूरा पहाड़ गर्म लावे से ढंका हुआ है। यह लावा पहाड़ों से बहकर नीचे तरफ आ रहा है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos