इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा गया है कि तालिबान को सत्ता संभाले एक महीना हो गया है। काबुल में कोई और सड़क अपराध या डकैती नहीं है, चौकियां हैं, लोग खुश हैं और भ्रष्टाचार खत्म हो गया है। लेकिन लोग आर्थिक तंगी से परेशान हैं। नकदी संकट है (cash crisis) बड़ी चुनौती।