TERROR IS BACK: अफगानिस्तान में फिर दिखने लगा 90 के दशक का 'तालिबानी खौफ'

काबुल. अफगानिस्तान में Taliban की वापसी के साथ ही फिर से 90 के दशक जैसा खौफ लौट आया है। तालिबान दकियानूसी शरिया कानून की आड़ में लोगों को टॉर्चर करने लगा है। 15 अगस्त को अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद से तालिबान लगातार लोगों को क्रूरता से सजा दे रहा है। नाइयों को लोगों की दाढ़ी-मूंढ न काटने की हिदायत दी गई है। लड़कियों को पांचवीं के बाद स्कूल जाने की मनाही है। इस पूरे घटनाक्रम में पाकिस्तान की भूमिका को लेकर अमेरिका सख्ती दिखाने लगा है। यह हैरान करने वाली बात है कि जनवरी में जब से जो बाइडेन(Joe Biden) ने अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभाला है, तब से उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान(Imran Khan) का एक भी बार कॉल रिसीव नहीं किया। सोमवार को व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने नियमित प्रेस वार्ता के दौरान साफ कहा कि बाइडेन कब इमरान को कॉल करेंगे या नहीं करेंगे, इस बारे में नहीं बता सकती हैं। आइए देखते हैं अफगानिस्तान की कुछ तस्वीरें और मौजूदा घटनाक्रम...

Asianet News Hindi | Published : Sep 29, 2021 5:30 AM IST / Updated: Sep 29 2021, 01:16 PM IST
18
TERROR IS BACK: अफगानिस्तान में फिर दिखने लगा 90 के दशक का 'तालिबानी खौफ'

यह ब्लैक एंड व्हाइट अफगानिस्तान में 90 के दशक की है। इसे खींचा था फोटोग्राफर पीटर टर्नले(Peter Turnley) ने। इसमें देखा जा सकता है कि तालिबान के पिछले शासन में बच्चों तक को बंदूकें उठानी पड़ गई थीं।

28

फोटोग्राफर पीटर टर्नले(Peter Turnley) द्वारा खींची गई यह तस्वीर अफगानिस्तान में 90 के खौफनाक दशक की बानगी है। तालिबान किस तरह से लोगों को डरा-धमकाकर रखता था।

38

अफगानिस्तान में 90 के दशक में तालिबान सरकार शरिया कानून का पालन कराने लोगों को क्रूरता से सजा देती थी। वहीं, जो उनके खिलाफ बोलता था, उसे बेदर्दी से मौत के घाट उतार दिया जा था।

फोटो क्रेडिट- पीटर टर्नले(Peter Turnley)

48

अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना की मौजूदगी तक हालात सामान्य थे। लोगों को आजादी थी, लेकिन 90 के दशक में लोगों को प्रताड़ना का शिकार होना पड़ा। अब फिर से वैसा ही होने लगा है।

फोटो क्रेडिट- पीटर टर्नले(Peter Turnley)

58

यह तस्वीर पंजशीर_प्रांत(PanjshirProvin1) के twitter पेज पर शेयर की गई हैं। इसमें तालिबान की वापसी के बच्चों की पढ़ाई-लिखाई आदि को लेकर चिंता जताई गई है।

यह भी पढ़ें-लौट आया है Taliban का जालिम जमाना: नाइयों की खैर नहीं-भूख लगने पर रोटी चोरी की...मिलेगी खौफनाक सजा

68

पंजशीर_प्रांत(PanjshirProvin1) के twitter पेज पर शेयर इस तस्वीर पर कैप्शन लिखा गया-आशाहीन और असहाय! हमारी नई पीढ़ी को स्कूल जाने के बजाय काम करना पड़ रहा है। तालिबान शासन में पढ़े-लिखे लोगों के पास कोई उम्मीद नहीं है।

यह भी पढ़ें-Shocking pictures:अगर पाकिस्तान पर कब्जा कर लेगा क्रूर Taliban, तो दुनिया के सामने होगा एक भयंकर खतरा

78

यह तस्वीर पंजशीर_प्रांत(PanjshirProvin1) के twitter पेज पर शेयर की गई हैं। इसमें कहा गया कि नेशनल रेजिस्टेंस फोर्स(NRF) ने पंजशिर में दो स्थानों पर तालिबान पर हमला किया और उन्हें पूरी तरह से पकड़ लिया। कई तालिबान आतंकवादी या तो मारे गए या घायल हुए।

यह भी पढ़ें-Shocking Video: तालिबान ने मासूम को दी बेरहमी से मौत; उसके पिता के विरोधियों के साथ होने का था शक

88

twitter पर शेयर यह तस्वीर में बताया गया है कि खोस्त, लोगर और पंजशीर प्रांत में तालिबान अधिकारियों ने बड़ी संख्या में विदेशी करेंसी जब्त की। इसे अफगानिस्तान बैंक को सौंप दिया गया है। बैंक के मुताबिक, नकदी की राशि करीब 14 लाख डॉलर और 79 लाख से ज्यादा अफगानी है। बता दें कि अफगानिस्तान इस समय नगदी के संकट से जूझ रहा है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos