काबुल. अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद Taliban की हिम्मत बढ़ती जा रही है। अफगानिस्तान में शरिया कानून को लागू कराने वो आमजनों का टॉर्चर(torture) करने लगा है। इस्लामिक कट्टरपंथी तालिबान ने लड़कियों की एजुकेशन पर पांचवीं के बाद पाबंदी लगा दी है। नाइयों को दाढ़ी-मूंछ न काटने की हिदायत दी है। हजारा समुदाय को प्रताड़ित किया जा रहा है। इस बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(Donald Trump) के सुरक्षा सलाहकार रह चुके जॉन बोल्टन(John Bolton) ने आशंका जताई है कि अमेरिकी सेना की वापसी के बाद तालिबान पाकिस्तान के 150 परमाणु बमों(nuclear bombs) पर कब्जा कर सकता है। यह भी आशंका जताई जा रही है कि इसस्लामिक कट्टरपंथी अगर पाकिस्तान पर कब्जा कर लेते हैं, तो वे परमाणु बम हथिया लेंगे।