Shocking pictures:अगर पाकिस्तान पर कब्जा कर लेगा क्रूर Taliban, तो दुनिया के सामने होगा एक भयंकर खतरा

काबुल. अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद Taliban की हिम्मत बढ़ती जा रही है। अफगानिस्तान में शरिया कानून को लागू कराने वो आमजनों का टॉर्चर(torture) करने लगा है। इस्लामिक कट्टरपंथी तालिबान ने लड़कियों की एजुकेशन पर पांचवीं के बाद पाबंदी लगा दी है। नाइयों को दाढ़ी-मूंछ न काटने की हिदायत दी है। हजारा समुदाय को प्रताड़ित किया जा रहा है। इस बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(Donald Trump) के सुरक्षा सलाहकार रह चुके जॉन बोल्टन(John Bolton) ने आशंका जताई है कि अमेरिकी सेना की वापसी के बाद तालिबान पाकिस्तान के 150 परमाणु बमों(nuclear bombs) पर कब्जा कर सकता है। यह भी आशंका जताई जा रही है कि इसस्लामिक कट्टरपंथी अगर पाकिस्तान पर कब्जा कर लेते हैं, तो वे परमाणु बम हथिया लेंगे।
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 28, 2021 4:35 AM IST
15
Shocking pictures:अगर पाकिस्तान पर कब्जा कर लेगा क्रूर Taliban, तो दुनिया के सामने होगा एक भयंकर खतरा

यह तस्वीर अफगानिस्तान के पंजशीर प्रांत(Panjshir Province) की है। यहां तालिबान अभी भी पूरी तरह से कब्जा नहीं कर पाया है। यहां तालिबान को नेशनल रेजिस्टेंस फोर्स(NRF) से कड़ी टक्कर मिल रही है। हालांकि यह अलग बात है कि तालिबान की क्रूरता-हत्याओं के बाद हजारों लोगों को पहाड़ों पर शरण लेनी पड़ी है। चूंकि तालिबान NRF को नहीं जीत पा रहा, इसलिए वो ग्रामीणों को टॉर्चर कर रहा है।

25

यह तस्वीर अफगानिस्तान के हजारा समुदाय की है, जिससे तालिबान मानों घोर नफरत करता है। तालिबान की सरकार बनने के बाद हजारा समुदाय पर तालिबान का कहर टूट पड़ा है। इनकी जमीनों पर पश्तून जमींदार कब्जा कर रहे हैं और तालिबान इनकी मदद कर रहा है।

35

यह तस्वीर Panjshir_Province ने अपने twitter पेज पर शेयर की है। इसका कैप्शन दिया गया है-दशकों का युद्ध और दु:ख। यह तस्वीर काबुल की 1996 की है। 
 

45

यह तस्वीर अफगानिस्तान के कंधार की है। यहां विशेष रूप से जिलों के बुजुर्गों को तालिबान ने इकट्ठा किया। उन पर दबाव डाला गया कि वे लड़कियों के लिए सिर्फ प्रायमरी स्कूल तक की एजुकेशन की वकालात करें, इसके बाद नहीं। ऐसा नहीं करने पर इन लोगों को कड़ी सजा देने की धमकी दी गई।

55

यह तस्वीर तालिबानी लड़ाकों(Taliban fighters) की क्रूरता को दिखाती है। काबुल में तालिबान के लड़ाके एक बारहसिंगा (Reindeer) को परेशान करते हुए। एक तालिबानी ने उसके सींग पकड़ रखे हैं, जबकि दूसरे इसे तमाशा समझकर हंस रहे हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos