जब मौत सिर पर बैठ जाए; तो लोगों का भय निकल जाता है, देखिए Afghanistan का हाल दिखातीं कुछ PHOTOS

काबुल. Afghanistan पर Taliban के कब्जे के बाद आर्थिक स्थितियां एकदम चरमरा गई हैं। लोगों के पास रोजगार नहीं है। हां, ड्रग्स के साथ अब किडनैपिंग का धंधा जरूर फलने-फूलने लगा है। 20 साल पहले जैसी दहशत लोगों में नजर आने लगी है। लेकिन कहते हैं कि जब मौत सिर पर बार-बार मंडराने लगे; तो लोगों का भय निकल जाता है। काबुल और दूसरे शहरों में खुलते बाजार, लोगों का हंसना-मुस्कराना यही दिखाता है। देखते हैं अफगानिस्तान की मौजूदा हालात को दिखातीं कुछ तस्वीरें..

Asianet News Hindi | Published : Sep 25, 2021 7:45 AM IST / Updated: Sep 25 2021, 01:17 PM IST

17
जब मौत सिर पर बैठ जाए; तो लोगों का भय निकल जाता है, देखिए Afghanistan का हाल दिखातीं कुछ PHOTOS

ये तस्वीरें एक लेखक और ट्रैवलर(Author Traveller)  राउली ब्रितानेन (rauli virtanen) ने अपने twitter पेज पर शेयर की हैं। कैप्शन दिया है-काबुल में शुक्रवार का मूड। यह तस्वीर दिखाती है कि काफी तनाव के बावजूद लोग खुद को खुश रखने की कोशिश करने लगे हैं।

27

यह तस्वीर भी लेखक और ट्रैवलर(Author Traveller)  राउली ब्रितानेन (rauli virtanen) ने अपने twitter पेज पर शेयर की हैं। इसमें दो अफगानी लड़के खाने-पीने की चीजें बेचने खड़े हुए हैं। अफगानिस्तान में तालिबान के आने के बाद दुनिया के कई देशों ने प्रतिबंध लगा रखे हैं। ऐसे में यहां की करेंसी की वैल्यु रद्दी के समान हो गई है।

37

अफगानिस्तान में सुख-सुविधाएं जैसी कुछ भी चीजें नहीं बचीं। ये तस्वीर काबुल के एक स्नूकर क्लब की है। देख सकते हैं कि बाकी देशों के स्नूकर क्लब और यहां क्लब में क्या अंतर है।

47

काबुल में अफगानिस्तान पर लगे बैन हटाने के लिए प्रदर्शन करते अफगानी। कुछ दिन पहले G20 समूह की बैठक में चीनी स्टेट काउंसर और विदेश मंत्री वांग यी(Wang Yi) ने अफगानिस्तान के लिए तत्काल मानवीय सहायता की अपील की है। चीनी मीडिया Global Times के अनुसार, चीन चाहता है कि युद्धग्रस्त देश से सभी देशों को आर्थिक प्रतिबंध हटा देना चाहिए। 

57

अफगानिस्तान में तालिबानी शासन के बाद पहली बार किसी बच्चे के किडनैपिंग की घटना सामने आई है। किडनैपर्स ने बच्चे को छोड़ने परिवार से 5 लाख डॉलर की मांग की थी। हालांकि इस बच्चे को रिहा कर दिया गया है। अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है।

67

यह तस्वीर पंजशीर प्रांत की है, जिसे Panjshir_Province नामक twitter पेज पर शेयर किया है। कैप्शन दिया गया-प्रकृति को महसूस करो! अछूती भूमि, शुद्ध प्रकृति...ये है हमारा खूबसूरत #नूरिस्तान प्रांत। बता दें कि पंजशीर प्रांत को अभी तक तालिबान नहीं जीत पाया है।

77

Panjshir_Province नामक twitter पेज पर शेयर एक खूबसूरत तस्वीर। पंजशीर घाटी अफगानिस्तान की सबसे खूबसूरत जगह है। यहां अभी भी तालिबान विरोधी फोर्स नेशनल रेजिस्टेंस फोर्स(NRF) का कब्जा है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos