काबुल. Afghanistan पर Taliban के कब्जे के बाद आर्थिक स्थितियां एकदम चरमरा गई हैं। लोगों के पास रोजगार नहीं है। हां, ड्रग्स के साथ अब किडनैपिंग का धंधा जरूर फलने-फूलने लगा है। 20 साल पहले जैसी दहशत लोगों में नजर आने लगी है। लेकिन कहते हैं कि जब मौत सिर पर बार-बार मंडराने लगे; तो लोगों का भय निकल जाता है। काबुल और दूसरे शहरों में खुलते बाजार, लोगों का हंसना-मुस्कराना यही दिखाता है। देखते हैं अफगानिस्तान की मौजूदा हालात को दिखातीं कुछ तस्वीरें..