दोनों दोस्त पिछले साल यानी 2021 के अंत में चेतक बजाज को लेकर दुनिया की सैर पर निकले हैं। ये अब ओमान, सऊदी अरब, कतर, कुवैत और जॉर्डन जाएंगे। इनके बारे में एबी टेक वाइब(AB Tech Vibe) यूट्यूब चैनल के जरिये जाना जा सकता है। इस 'ट्रैवल बग' के बारे में बताते हुए दोनों दोस्तों ने कहा कि साढ़े तीन महीने में पूरे भारत में 11 राज्यों की यात्रा पूरी करने के बाद लगभग एक सप्ताह पहले संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे। अमीरात भारत के बाहर उनका पहला कदम रहा।