वर्ल्ड न्यूज. 1989 में बजाज कंपनी ने अपने पॉपुलर स्कूटर को लेकर एक स्लोगन -'हमारा कल; हमारा आज; बुलंद भारत की बुलंद तस्वीर-हमारा बजाज' तैयार किया था। बेशक अब इस स्कूटर की मैन्युफैक्चरिंग बंद हो चुकी है, लेकिन यह स्कूटर अब ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो चुका है। बजाज कंपनी का यह चेतक स्कूटर इन दिनों भारत से लेकर अरब देश तक चर्चा का विषय बना हुआ है। ये हैं केरल के रहने वाले बचपन के दोस्त(childhood friends) इब्राहिम बिलाल और मोहम्मद अफजल हक, जो अपने 2000 मॉडल बजाज चेतक पर 7 देशों की यात्रा पर निकले हैं। जब ये पिछले हफ्ते UAE की कैपिटल अबू धाबी पहुंचे, तो उनका दुल्हन की तरह सजा स्कूटर देखकर लोग मुग्ध हो उठे। इब्राहिम और अफजल भारत के 11 राज्यों की यात्रा पूरी करके पिछले हफ्ते यूनाइटेड अरब अमीरात(UAE) की राजधानी आबू धाबी पहुंचे थे।