इस्लामाबाद. पाकिस्तान में चर्चा का जबर्दस्त मुद्दा बनीं दुआ जेहरा काजमी( Dua Zehra Kazmi) की लवस्टोरी पर हाईकोर्ट ने भी मुहर लगा दी है। सिंध हाईकोर्ट ने 8 जून को अहम फैसला सुनाते हुए कहा कि जेहरा अपने भाग्य का फैसला करने के लिए स्वतंत्र है। यानी उसे पूरी आजादी है कि वो किसके साथ रहना चाहती है, अपने माता-पिता या प्रेमी; जिससे वो निकाह कर चुकी है। बता दें कि दुआ 16 अप्रैल को कराची की शाह फैसल कॉलोनी से गायब हो गई थी।16 अप्रैल को उसके माता-पिता ने कराची में दुआ को नाबालिग बताते हुए किडनैपिंग की FIR दर्ज कराई थी। 5 जून को पुलिस ने उसे बहावलनगर से बरामद किया था। हालांकि गायब होने के 10 दिन बाद दुआ अपने प्रेमी जहीर अहमद के साथ दिखाई दी थी। दुआ ने दावा किया था कि उसने जहीर से निकाह कर लिया है। दोनों ने लाहौर में निकाह किया है। तब दुआ के अब्बू मेहदी काजमी ने मीडिया के सामने डाक्यूमेंट्स दिखाते हुए बेटी की उम्र 13 साल बताई थी। लेकिन दुआ ने मीडिया को सफाई दी थी कि उसके पिता झूठ बोल रहे हैं। उसकी उम्र 18 साल है और उसका कोई किडनैप नहीं किया गया था। पढ़िए पूरी कहानी...