6- कतर (Qatar) एक इस्लामिक मुल्क है, इसलिए यहां शरिया कानून चलता है। इसके मुताबिक, मुसलमानों के लिए घर में शराब रखना, उसे पीना अपराध है। इसके अलावा औरतें बिना बुर्के के घर से बाहर नहीं निकल सकतीं। दूसरे देश से घूमने आई औरतें भी शार्ट्स या बिकिनी नहीं पहन सकतीं।