फ्लोरिडा. Time Magazine की 2021 की 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में जगह बनाने वाले अमेरिकी बिजनेसमैन और आविष्कारक(innovator) एलन मस्क( elon musk) ने एक इतिहास रच दिया है। उनकी कंपनी स्पेसएक्स ने गुरुवार को भारतीय समयानुसार सुबह 5:33 बजे पहली बार 4 आम लोगों को अंतरिक्ष(Space) में रवाना किया। फॉल्कन-9 रॉकेट की लॉन्चिंग नासा के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस रिसर्च सेंटर से से हुई। करीब 12 मिनट बाद ड्रैगन कैप्सूल रॉकेट से अलग हो गया। बता दें कि बुधवार को ही Time Magazine की 2021 की 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी की थी। इसमें इनोवेटर्स कैटेगरी में टेस्ला के चीफ एलन मस्क को शामिल किया गया है। इस कैटेगरी में वे अकेले हैं।