अमेरिका के जानेमाने कारोबारी और 'न्यूयॉर्क टाइम्स' द्वारा बेस्टसेलिंग राइटर डेव एस्प्रे ने दावा किया है कि वे 180 साल तक जीएंगे। इसके उन्होंने कई वजहें बताई हैं। डेव ने अपने शरीर के बोन मैरो से स्टेम सेल निकलवाकर उन्हें फिर से ट्रांसप्लांट कराया है। इसे बायोलॉजिकल क्लॉक को उल्टा घुमाने के लिए की गई बायोहैकिंग कहते हैं। बता दें कि भारत में मध्य प्रदेश के इंदौर में रहने वाले नरेंद्र चौहान ने भी एक दावा किया था कि उनके पास एक ऐसी पांडुलिपी है, जिसमें 5000 वर्षों तक जिंदा रहने के नुस्खे लिखे हुए हैं। हालांकि दोनों ही मामले रिसर्च का विषय हैं। बहरहाल, डेव का कहना है कि फ्यूचर में बॉडी मोबाइल की तरह चलन में आ जाएगी। 57 वर्षीय डेव 2153 तक जिंदा रहने का सपना देख रहे हैं। इसके लिए वे कोल्ड क्रायोथैरेपी चैंबर और खास उपवास का तरीका अपना रहे हैं। कोल्ड क्रायोथैरेपी में कुछ सेकंड के लिए मशीन के अंदर खड़े व्यक्ति पर बर्फीली हवाएं छोड़ी जाती हैं। डेव दावा करते हैं कि अगर 40 से कम उम्र वाले लोग उनका यह तरीका अपना लें तो 100 साल तक एक्टिव रह सकते हैं।