नई दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। पीएम मोदी को सबसे ज्यादा चर्चा मिली थी चायवाले की इमेज के कारण। दरअसल, अपने चुनाव प्रचार के दौरान मोदी ने बताया था कि उन्होंने अपनी जिंदगी में चाय भी बेची है। इसे लेकर विपक्ष ने उनका मजाक भी बनाया था। आज दूसरी बार पीएम के पद पर बैठे नरेंद्र मोदी की सैलरी को लेकर लोगों के मन में सवाल उठते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं पीएम मोदी सहित दुनिया के ताकतवर देशों के नेताओं की सैलरी के बारे में। आखिर साल भर में उन्हें कितनी तनख्वाह मिलती है?