सैनिकों की यह हरकत अमानवीय
एंगस की यह रिपोर्ट NBC में पब्लिश हुई है। इसमें एंगस ने कहा, यह शर्मनाक है। सैनिकों द्वारा 39 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। इनमें से कुछ कैदी, किसान और आम नागरिक भी शामिल थे। ये सैनिक 'प्रैक्टिस के लिए कत्ल' के आरोपी बनाए गए हैं। ऑस्ट्रेलिया में तैनाती के बाद जब कोई सैनिक पहली बार किसी अपराधी को मुठभेड़ में मार गिराता है तो इसे 'ब्लडिंग' कहा जाता है। (फोटो- डिफेंस फोर्स चीफ जनरल एंगस कैम्पबेल)