कोलंबो. डूबते श्रीलंका में भी नेता और प्रभावशाली लोग फायदा उठा रहे हैं। नेटिज़न्स(Netizens) ने नरहेनपिटा पुलिस ट्रांसपोर्ट डिवीजन(Narahenpita Police Transport Division) में कुछ चुनिंदा वाहनों में कम कीमत पर पेट्रोल भरे जाने का मामला उछाला है। बता दें कि नेटीजन शब्द का प्रयोग इंटरनेट इंटरनेट पर अति-सक्रिय यूजर्स के लिए किया जाता है। सोशल मीडिया पर लिखा जा रहा है कि कुछ वीडियो फुटेज से पता चलता है कि इन पेट्रोल पंपों पर कुछ वाहनों में 121 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल भरा जा रहा है, जबकि अन्य फिलिंग स्टेशनों पर आम कन्ज्यूमर्स को यही पेट्रोल 300 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। नेटिजन्स का आशय नेताओं और प्रभावशाली लोगों से है। एसजेबी सांसद थलता अथुकोरला(SJB MP Thalatha Athukorala) ने बुधवार (18 मई) को संसद में बोलते हुए कहा-"पुलिस महानिरीक्षक को सरकार द्वारा सभी संसद सदस्यों को ईंधन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था। लेकिन इस फैसले ने हमें खतरे में डाल दिया है। सांसदों को ईंधन के लिए विशेष ट्रीटमेंट देना गलत है, जबकि देश में लोगों को घंटों और समय पर ईंधन के लिए लाइन में इंतजार करना पड़ता रहा है।