श्रीलंकाई संसद में कल उस समय तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई, जब देश में हालिया हिंसा पर बहस के दौरान एसएलपीपी के कई सांसदों ने जेवीपी नेता अनुरा कुमारा दिसानायके के भाषण के दौरान हंगामा शुरू कर दिया। कुछ सांसद तो डिसनायके को हत्यारा तक कहने लगे। हालांकि डिसानायके ने कहा कि हिंसा में जेवीपी के किसी सदस्य के शामिल होने में कोई संदेह है, तो वे जांच कराने से नहीं डरते। सांसद अरुंडिका फर्नांडो ने तर्क दिया कि आईजीपी ने कहा था कि हाल की हिंसा में गिरफ्तार किए गए करीब 400 लोगों में से करीब 150 जेवीपी के सदस्य थे। इस पर दिसानायके ने चुटकी लेते हुए कहा कि शायद आईजीपी ने ही उन्हें जेवीपी की सदस्यता दी होगी। सांसद शांता बंडारा ने कहा कि उनके घर पर हमला करने वाली भीड़ में एक प्रमुख जेवीपी कार्यकर्ता भी शामिल है।