इस छोटी सी गाय को देखने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं लोग, इसकी खासियत जान रह जाएंगे हैरान

बांग्लादेश में लॉकडाउन के बाद भी 66 सेंटीमीटर लंबी गाय को देखने के लिए लोगों की भीड़ गई है। इसका नाम रानी है। मालिक का दावा है कि ये दुनिया की सबसे छोटी गाय है। 23 महीने की बौनी गाय ढाका के पास एक खेत में देखी गई। इसके बाद ये अखबारों और टेलीविजन में सुर्खियों में छा गई है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 8, 2021 7:51 AM IST
16
इस छोटी सी गाय को देखने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं लोग, इसकी खासियत जान रह जाएंगे हैरान

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी रानी की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। कोरोनो वायरस संक्रमण और मौतों के कारण लॉकडाउन के बाद भी ढाका के दक्षिण-पश्चिम में 30 किलोमीटर दूर चारीग्राम में लोग पहुंच रहे हैं।

26

गाय को देखने पहुंची 30 साल की रीना बेगम ने कहा,  मैंने अपने जीवन में इससे पहले इतनी छोटी गाय नहीं देखी। रानी 66 सेंटीमीटर (26 इंच) लंबी हैं और वजन सिर्फ 26 किलोग्राम (57 पाउंड) है।

36

गाय के मालिक का कहना है कि यह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे छोटी गाय से 10 सेंटीमीटर छोटी है।

46

शिकोर एग्रो फार्म के मैनेजर एमए हसन हाउलेडर ने कहा कि ये केरल की गाय से भी छोटी है। अभी केरल की गाय के नाम रिकॉर्ड है। 

56

हाउलेडर ने बताया, कोरोना में लॉकडाउन के बावजूद लोग लंबी दूरी तय यहां आ रहे हैं। ज्यादातर रानी के साथ सेल्फी लेना चाहते हैं। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने तीन महीने में इसपर फैसला लेने का वादा किया है। उन्होंने कहा, पिछले तीन दिनों में 15,000 से अधिक लोग रानी को देखने आए हैं। हम लोगों को दिखाते-दिखाते थक चुके हैं। लेकिन आने वाले नहीं रुक रहे हैं। 

66

रानी एक भूटानी गाय है। बांग्लादेश में इस गाय का मांस काफी महंगा बिकता है। गाय के मालिक ने कहा कि हमें उम्मीद नहीं थी कि लोग कोरोना में घर से बाहर निकलेंगे। लेकिन गाय को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos