रेपिस्ट पर सख्त हुआ भारत का पड़ोसी देश, बलात्कारियों को मिलेगी ये खतरनाक सजा

ढाका. भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में हाल ही में रेप के मामलों में वृद्धि हुई है। यहां लोग लगातार सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक इन मामलों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों की मांग है कि फांसी के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। अब सरकार ने यह मांग मान ली है। यहां सरकार ने रेप के केसों में दोषियों को फांसी की सजा को मंजूरी दे दी है। बांग्लादेश की कैबिनेट ने सोमवार को यह फैसला लिया।

Asianet News Hindi | Published : Oct 13, 2020 9:20 AM IST

16
रेपिस्ट पर सख्त हुआ भारत का पड़ोसी देश, बलात्कारियों को मिलेगी ये खतरनाक सजा

इससे पहले बांग्लादेश में रेप के लिए अधिकतम सजा अजीवन जेल तक थी। यहां लोग काफी समय से रेप के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे थे। 

26

बांग्लादेश में पिछले कुछ रेप और यौन उत्पीड़न के मामलों के बाद लोग सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक विरोध में उतर आए थे। इसके बाद सरकार ने बलात्कारियों को फांसी की सजा देने का फैसला किया। 

36

बांग्लादेश कैबिनेट के प्रवक्ता केए इस्लाम ने बताया, राष्ट्रति जल्द ही इसे कानून बनाने के लिए अध्यादेश जारी कर सकते हैं। इस अध्यादेश के जरिए बांग्लादेश के रेप से संबंधित कानून में बदलाव किया जाएगा।

46

इतना ही नहीं बांग्लादेश की सरकार ने बताया कि कैबिनेट ने रेप के मामलों में स्पीड ट्रायल के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी। हालांकि, बांग्लादेश में रेप के उन्हीं मामलों में फांसी की सजा होगी, जिनमें पीड़िता की मौत हो गई हो। 

56

बांग्लादेश में मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि यहां रेप के मामलों में वृद्धि हुई है। जनवरी से अगस्त तक 889 रेप के केस हुए हैं। इनमें गैंगरेप भी शामिल हैं। इन मामलों में 41 पीड़िताओं की मौत भी हो गई। 

66

बांग्लादेश के मानवाधिकार संगठनों के मुताबिक, रेप के ज्यादातर मामले सामने ही नहीं आते। पीड़ित महिलाओं को उत्पीड़न और प्रभावकारी लोगों की ओर से दबाव बनाए जाने का डर होता है। इसके अलावा बांग्लादेश की न्याय व्यवस्था भी काफी धीमी है, इसकी वजह से केस को निपटने में सालों का वक्त लग जाता है। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos