एक साल बाद साल 2006 में ही उन्हें डिस्कवरी चैनल ने 'मैन वर्सस वाइल्ड' कार्यक्रम के लिए चयनित किया गया, जिसमें वे दुनिया के सबसे खतरनाक इलाकों से जान बचाने के तरीकों को बताया। यहां से बेयर को दुनिया में पहचान मिली, जिसके बाद उन्होंने इस कार्यक्रम के कुल 7 सीजन पूरे किए।