'बलात्कारियों को सरेआम फांसी दें, या नपुंसक बना दें...विदेशी महिला से रेप पर यूं भड़के इमरान खान

Published : Sep 15, 2020, 01:30 PM ISTUpdated : Sep 16, 2020, 09:14 AM IST

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के लाहौर में फ्रांस की महिला के साथ कार से खींचकर रेप की घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया। इस मामले में पाकिस्तान ही नहीं दुनियाभर में प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार की आलोचना हो रही है। अब इस मामले में इमरान खान हरकत में आए हैं। उन्होंने पाकिस्तान में रेप के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की है। उन्होंने कहा, ऐसे बलात्‍कारियों को सरेआम फांसी दे दी जानी चाहिए या इनका रासायनिक बंध्याकरण (नपुंसक ) कर देना चाहिए।

PREV
16
'बलात्कारियों को सरेआम फांसी दें, या नपुंसक बना दें...विदेशी महिला से रेप पर यूं भड़के इमरान खान

इमरान खान ने रेप के मामलों में नेशनल रजिस्टर बनाने के लिए कहा। एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा, उन्हें लगता है कि बलात्‍कारियों को तत्काल नपुंसक बनाए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, कम से कम रेप के दोषियों की सर्जरी कराई जाए, ताकि वे दोबारा ऐसा अपराध ना कर पाएं। 
 

26

ऐसी सजा मिले, जो दूसरों के लिए सबक हो 
इमरान खान ने कहा, यौन अपराधों को लेकर ग्रेडिंग सिस्‍टम बनाने की जरूरत है। इसमें सबसे घृणित अपराध करने वाले अपराधी को ऐसी सजा दी जाए, ताकि वह ऐसा दोबारा ना कर सके। उन्होंने कहा, बलात्‍कारियों को सरेआम फांसी दी जानी चाहिए। या उन्हें जबरन नपुंसक बनाना चाहिए। ताकि यह दूसरों के लिए सबक हो। 

36

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के लाहौर-सियालकोट मोटरवे पर हाल ही में दो बंदूकधारी बदमाशों ने मदद के लिए इंतजार में खड़ी एक महिला के साथ उसके बच्चों के सामने रेप किया था। इतना ही नहीं बलात्कारियों ने महिला को कार से खींचकर खेत में ले जाकर रेप किया था।

46

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां महिला की कार का पेट्रोल खत्म हो गया था। इसके बाद वह मदद के लिए उसने एक रिश्तेदार को फोन किया। रिश्तेदार ने तब तक महिला से पुलिस को फोन करने की सलाह दी। लेकिन जब वह रिश्तेदार वहां पहुंचा तो उसने महिला को गंभीर स्थिति में पाया, महिला के कपड़े भी खून से सने थे।

56

मामला सामने आने के बाद से पाकिस्तान में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। लोग सोशल मीडिया पर भी न्याय की मांग कर रहे हैं। यहां तक की महिलाएं भी सड़क पर उतरकर विरोध कर रही हैं।

66

बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने अबतक 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories