बीजिंग. आधी-अधूरी तैयारियों के साथ लॉन्च किया गया चीन का सैटेलाइट (satellite gaofen 02c) अपने लक्ष्य तक पहुंचने में फेल रहा और बीच आसमान में ही भटक कर क्रैश हो गया। अंतरिक्ष का सुपर पावर बनने की कोशिश कर रहे चीन को वैज्ञानिक खोज से ज्यादा चिंता जल्दी से जल्दी आगे निकलने और दुनिया के देशों के बीच रौब जमाने की रही है, इसलिए उसके कई स्पेस मिशन लगातार फेल हो रहे हैं।