काबुल. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के हामिद करजई इंटरनेशन एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम हुए 2 आत्मघाती हमले के बाद ISIS-K ने एक आत्मघाती हमलावर की तस्वीर जारी की है। साथ ही दावा किया गया कि हमले में 160 अमेरिकी सैनिक मारे गए हैं। इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) ने ने दावा किया कि इस हमले में उसे कुछ स्थानीय लोगों ने मदद की। अमाक न्यूज एजेंसी(Amaq News Agency) के अनुसार, इस्लामिक स्टेट का लड़ाका अमेरिकी सेना की किलेनुमा घेराबंदी को तोड़ते हुए काबुल एयरपोर्ट के पास बारन कैंप तक पहुंचने में कामयाब रहा। इसके बाद उसने अपने आप को विस्फोटक बेल्ट के जरिये उड़ा दिया।