इसी ने किया था Kabul Airport पर आत्मघाती हमला, ISIS का दावा-160 अमेरिकी सैनिक मारे गए, अफगानियों ने की मदद

काबुल. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के हामिद करजई इंटरनेशन एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम हुए 2 आत्मघाती हमले के बाद ISIS-K ने एक आत्मघाती हमलावर की तस्वीर जारी की है। साथ ही दावा किया गया कि हमले में 160 अमेरिकी सैनिक मारे गए हैं। इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) ने ने दावा किया कि इस हमले में उसे कुछ स्थानीय लोगों ने मदद की। अमाक न्यूज एजेंसी(Amaq News Agency) के अनुसार, इस्लामिक स्टेट का लड़ाका अमेरिकी सेना की किलेनुमा घेराबंदी को तोड़ते हुए काबुल एयरपोर्ट के पास बारन कैंप तक पहुंचने में कामयाब रहा। इसके बाद उसने अपने आप को विस्फोटक बेल्ट के जरिये उड़ा दिया।
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 27, 2021 3:02 AM IST / Updated: Aug 27 2021, 08:40 AM IST
16
इसी ने किया था Kabul Airport पर आत्मघाती हमला, ISIS का दावा-160 अमेरिकी सैनिक मारे गए, अफगानियों ने की मदद

यह तस्वीर अमेरिकी एयरफोर्स में इंटेलिजेंस ऑफिसर(USAF intel officer) से रिटायर्ड रिक फ्रैंकोना(Rick Francona) ने अपने twitter हैंडल से शेयर की है। इसमें बताया गया कि KabulAiport पर ISISK आत्मघाती हमला अब्द अल-रहमान अल-लावगरी ने किया था। कहा जा रहा है कि सबसे पहले यह तस्वीर ISISK ने जारी की।

यह आत्मघाती हमलावर लोगार प्रांत का रहने वाला था। हमलावर अमेरिकी फोर्स से 5 मीटर की दूरी पर पहुंचने में कामयाब रहा था। अमेरिकी फोर्स यहीं से लोगों के डॉक्यूमेंट्स आदि चेक-जमा करती  है।

26

इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन ISIS-K ले चुका है। संगठन ने अपने टेलिग्राफ अकाउंट के जरिये इसकी जिम्मेदारी ली है। इस हमले के बाद अमेरिका ने हवाई अड्डे से दूर रहने का अलर्ट जारी किया है।

फोटो क्रेडिट-AP Photo/Wali Sabawoon

36

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी जे ब्लिंकेन के अनुसार अफगानिस्तान में 2001 से अब तक 2300 से अधिक अमेरिकी सेवा सदस्य मारे गए हैं। 20 हजार से अधिक जो घायल हुए हैं। वहीं, 8 लाख से अधिक वो अमेरिकी हैं, जिन्होंने लंबे युद्ध में सेवा की है।

46

इस हमले के बाद संबोधित करते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सदमे और नाराजगी भरे लहजे में दो टूक कहा कि इस हमले को वे न भूलेंगे और न भूलने देंगे। आतंकवादी संगठन को इसकी कीमत चुकानी होगी।  फोटो क्रेडिट-wsj.com

56

अमेरिकी मीडिया इस हमले में 80 लोगों के मारे जाने की बात कह रहा है, जबकि ISISK ने दावा किया है कि हमले में अकेले 160 अमेरिकी मारे गए। फोटो क्रेडिट-Wakil Kohsar/AFP

66

काबुल एयरपोर्ट पर पिछले कई दिनों से हमले की चेतावनी दी जा रही थी। इसे लेकर सिक्यारिटी भी कड़ी थी। हमले के बाद घायलों को अस्पताल लेकर जाते स्थानीय लोग और सुरक्षाकर्मी। फोटो क्रेडिट-Wakil Kohsar/AFP
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos